रायगढ़: 31 जनवरी 2015/ जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त अशासकीय शाला के प्रधान पाठक / संचालक को निर्देशित किया है कि अशासकीय शालाओं में पालक समिति का गठन किया गया है। जिसकी जानकारी तीन दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने कहा है। ताकि जानकारी संचालक लोक शिक्षण संचालनय रायपुर को प्रेषित किया जा सके। विलम्ब की दशा में संपूर्ण जवाबदारी आपकी होगी।