रायगढ़: 31 जनवरी 2015/ महात्मा गांधी की पुण्यतिथि में प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को प्रदेश व्यापी कुष्ठ उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है। राज्य शासन से प्राप्त आदेशानुसार कलेक्टर श्री मुकेश बंसल तथा मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एच.एस.उराव के निर्देशन में 30 जनवरी को जिला अस्पताल रायगढ़ एवं समस्त विकास खण्डों के समुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सिविल अस्पतालों में चर्म रोग निदान एवं त्वचा संबंधी रोग शिविर का आयोजित कर 907 मरीजों का जांच किया गया। जिसमें से 15 मरीज में कुष्ठ के लक्षण पाये गये जिनमें पीबी के 5 एवं एमबी के 10 मरीजों के रूप में चिन्हांकित कर उनका रोगी कार्ड बनाकर एमडीटी की दवाईयां तत्काल प्रदान कर उपचार किया गया तथा उन्हें नियमित दवा का सेवन करने एवं पूर्ण उपचार हेतु उचित सलाह दिया गया ।
30 जनवरी को जिले के 45 स्कूलों में कुष्ठ उन्मूलन विषय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वालों को नगद राशि से पुरुष्कृत किया गया।