रायगढ़ : 7 फरवरी 2015/ कलेक्टर श्री मुकेश बंसल के मार्गदर्शन में चल रहे कार्यक्रम भविष्य दृष्ठि युवा सृष्ठि में कोचिंग संस्थान सुपर-30 के आनंद कुमार की 9 फरवरी को रायगढ़ में आयोजित होने वाली कार्यशाला को लेकर विद्यार्थियों , शिक्षकों एवं अभिभावकों में उत्साह देखा जा रहा है। जिला प्रशासन की पहल पर आगामी 9 फरवरी को जिंदल ऑडिटोरियम में विध्यार्थियों के लिए तीन पालियों में करयशाला का आयोजन किया जा रहा है। भविषय में विद्यार्थियों की आकांक्षाओं को ऊंची उडान भरने एवं उनकी शंकाओं का समाधान करने के लिए सुपर-30 के आनंद कुमार का आगमन हो रहा है।
सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 3600 विद्यार्थियों सहित 500 शिक्षक और 500 अभिभावकों ने इस कार्यक्रम के लिए अपना पंजीयन कराया है। छात्राओं की भारी सांख्या को देखते हुए कार्यक्रम में थोडा परिवर्तन किया गया है। अब प्रथम दो पालियों पूर्ण रूप से विद्यार्थियों को समर्पित रहेगी। प्रथम पाली प्रातः 8.30 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक होगी। जिसमें चयनित स्कूल व व्यक्तिगत पंजीकरण कराने वाले कुछ विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। इन सभी विद्यार्थियों को प्रातः 8.15 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करना आवश्यक है। द्वितीय पाली में शेष अन्य स्कूल एवं शेष व्यक्तिगत पंजीयन कराने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। द्वितीय पाली का समय दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक होगा। इसके लिए भी विद्यार्थियों को पूर्वान्ह 11.45 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करना होगा। तृतीय पाली शिक्षकों एवं अभिभावकों की होगी। जिसका समय शाम 4.30 बजे से 5.45 बजे तक होगा। इसके लिए शाम 4.15 बजे तक स्थान ग्रहण करना है। निर्धारित समय के पश्चात आने वाले व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। समय को लेकर किसी भी प्रकार का संशय होने की स्थिति में नोडल अधिकारी प्राचार्य राजेश डेनियल एवं विष्णु अग्रवाल 98271-13036 से संपर्क कर सकते है।
प्रथम पाली में कूपन क्रमांक 1 से 1664 तक व्य्ाक्तिगत पंजीकरण कराने वाले सभी विद्यार्थी एवं निम्न विद्यालयों शासकीय उ.मा.वि.चक्रधर नगर रायगढ़, शास.उमावि. उर्दना रायगढ़ , शासकीय उ.मा.वि. कन्या रायगढ़ , शासकीय उ.मा.वि. नवीन कन्या रायगढ़ , शास.उमावि. जूटमिल रायगढ़ , शासकीय नगर पालिका उमावि रायगढ़ , केन्द्रीय विद्यालय रायगढ़, ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़, शास.उमावि किरोडीमल नगर, संस्कार पब्लिक स्कूल, डीपीएस रायगढ़ , शासकीय उमावि. लोईंग, शास उमावि. महापल्ली एवं नटवर स्कूल, आदर्श ग्रामय भर्ती उमावि पुसौर, आदर्श ग्राम्य भारती उमावि आमगांव, अभिनव विद्या मंदिर पुसौर, न्य् होराईजन रायगढ़ , आदर्श साई बाबा स्कूल रायगढ़ , डीएवी कान्वेंट स्कूल रायगढ़ , सर्वेश्वरी स्कूल रायगढ़ के विद्यार्थी भाग लेंगे।
द्वितीय पाली में कूपन सांख्या 1664 से अंतिम तक व्यक्तिगत पंजीकरण कराने वाले सभी विद्यार्थी एवं निम्न विद्यालय उमावि. टारपाली, उत्तम मेमोरियल कालेज, उमावि कोतरलिया , उमावि बालक / कन्या घरघोडा, उमावि पतरापाली पूर्व, शास.उमावि कोडतराई भूपदेवपुर, इंडिय्ान स्कूल, उमावि छर्राटांगर, उमावि पुसौर, शालिनी इंग्लिश कान्वेंट स्कूल, उमावि. कोडातराई, शास उमावि किरोडीमल नगर, शासकीय्ा उमावि चपले, शास.उमावि तारापुर, शास.उमावि. कुनकुनी, संत माईकल स्कूल राय्ागढ, शास.उमावि तरेकेला, शास उमावि धौराभांठा तमनार, कार्मेल कान्वेंट स्कूल, उमावि छिछोर उमरिय्ाा, उमावि तमनार, उमावि कन्य्ाा तमनार, एकलव्य्ा आदर्श मुडपार खरसिय्ाा, उमावि खरसिय्ाा, उमावि मुरा, उमावि मदनपुर, उमावि सरवानी, उमावि नवागांव, उमावि जामगांव एवं उमावि रेंगालपाली, भवानी शंकर षडंगी स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल राय्ागढ, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर राय्ागढ, चेतना हाय्ार सेकेण्डरी स्कूल सरिय्ाा, उमावि धनागर, उमाशा भूपदेवपुर, आदर्श बाल मंदिर राय्ागढ, उमाशा सम्बलपुर, अभिनव विद्या मंदिर पुसौर, महर्षि स्कूल राय्ागढ, उमावि राबो, हाईस्कूल सूपा पुसौर एवं 0ष्णा पब्लिक स्कूल किरोडीमल नगर के विद्यार्थी शामिल होंगे।
सहाय्ाक कलेक्टर श्री सिंह ने बताय्ाा कि विद्यार्थिय्ाों को अपने साथ कूपन लाना अनिवायर््ा है। एक विद्यार्थिय्ाों के साथ विद्यालय्ा के केवल एक शिक्षक को ही प्रवेश दिय्ाा जाएगा। विद्यार्थिय्ाों को समय्ा से 15 मिनट पहले अपना स्थान ग्रहण करना अनिवायर््ा है। निर्धारित समय्ा के पश्चात किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिय्ाा जाएगा तथा विद्यार्थी अपने साथ किताब, कापी, पानी की बाॅटल तथा अन्य्ा सामान न लाए। आवश्य्ाक सामग्री आडिटोरिय्ाम के अंदर प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
य्ाहां य्ाह उल्लेखनीय्ा है कि आईआईटी कोचिंग संस्थान सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार बिहार के जाने-माने विद्वान शिक्षक है। जिनकी प्रसिद्ध्ाि पूरे देश में है। आनंद कुमार देश के अलग-अलग क्षेत्र्ाों से 30 विद्यार्थिय्ाों को चुनते है और उन्हें अपने संस्थान में प्रवेश देकर आईआईटी प्रवेश परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग देते है। उनके संस्थान से प्रतिवर्ष 25 से 30 विद्यार्थी आईआईटी में चय्ानित होने का गौरव हासिल करते है। ज्ञातव्य्ा है कि य्ाूरोपीय्ा पत्र्ािका फोकस ने आनंद कुमार को विश्व के चुनिंदा असाधारण लोगों की सूची में शामिल किय्ाा है। अमेरिकन मेथेमेटिक्स सोसाय्ाटी ने अपनी पत्र्ािका मैथ डाइजेस्ट में आनंद कुमार को नाय्ाक माना है। डिस्कवरी चैनल पर आनंद कुमार का एक घंटे का कायर््ाक्रम प्रसारित हो चुका है।
सहाय्ाक कलेक्टर ने बताय्ाा कि य्ाह जिले के विद्यार्थिय्ाों तथा विज्ञान संकाय्ा के शिक्षकों के लिए एक अभूतपूर्व अवसर होगा जब वह आनन्द कुमार को सुन सकेंगे एवं उनसे प्रतिय्ाोगी परीक्षाओं की टिप्स प्राप्त करेंगे। सहाय्ाक कलेक्टर ने बताय्ाा कि निश्चित रूप से कायर््ाशाला से राय्ागढ के लोगों को भारी लाभ मिलेगा तथा कलेक्टर श्री मुकेश बंसल की उस भावना की पूर्ति होगी जिसको ध्य्ाान में रखकर इस कायर््ाक्रम का आय्ाोजन किय्ाा जा रहा है।