रायगढ़ : 7 फरवरी 2015/ विकास खण्ड धरमजयगढ़ के 8 राशन दुकान जिनके संचालक द्वारा खाद्यान्न वितरण पश्चात दिसम्बर 2014 एवं जनवरी 2015 की राशि समय पर जमा नहीं करने के कारण दुकान को निरस्त किया गया है। धरमजयगढ़ ग्राम पंचायत के सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि नये दुकान संचालन के लिए आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित किए गए है।
अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे 8 राशन दुकान जो राशि समय पर नहीं जमा करने के कारण निरस्त किया गया है इनमें ग्राम पंचायत उदउदा, खम्हार, पेलमा, ढोढागांव, बाकारूमा, कापू, किराया एवं कापियाभोना शामिल है। उक्त पंचायतों से संबंधित आ.जा.सेवा सहकारी समिति अथवा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्रामों में करायशील ऐसे महिला स्व-सहायता समूह जिनका पंजीयन सहायक पंजीयक , फर्म एण्ड सोसायटी कार्यालय बिलासपुर में हो, प्राथमिक सहकारी समिति अथवा वन सुरक्षा समिति दुकान संचालक हेतु अपना आवेदन 20 फरवरी तक अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ कार्यालय में समूह अथवा समिति के प्रस्ताव की प्रतिलिपि एवं बैंक खाता पास बुक की जमा राशि के प्रति सहित प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।