रायगढ़ : 7 फरवरी 2015/ जिला जेल रायगढ़ में बंदियों को बेहतर स्वास्थय लाभ दिलाए जाने के उद्देसय से सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक रायगढ़ द्वारा जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निरूढ बंदियों के स्वास्थय एवं चिकितस्य परीक्षण हेतु मेडिकल कीट सहित गत 6 फरवरी को मेडिकल कैम्प लगाया गया. स्वास्थय शिविर में 138 पुरूष तथा 12 महिला बंदियों का स्वास्थय परीक्षण किया गया तथा 29 बंदियों को जिला चिकित्सालय में गहन स्वास्थय परीक्षण कराने का परामर्श दिया गया । शिविर प्रातः 10.50 बजे से दोपहर 1.20 बजे तक चला। शिविर में जिला चिकित्सालय से चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ.व्ही. नायक , दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. जयंत गर्ग एवं पूजा अग्रवाल उपस्थित थे।