रायगढ़ – 18 फरवरी 2015/ जिला प्रशासन के विशेष प्रयास से सवा साल के भीतर रायगढ़ में दूसरी बार थल सेना की विशेष भर्ती रैली का आयोजन 24, 25 एवं 26 फरवरी को रायगढ़ स्टेडीउम में किया जाएगा। कलेक्टर श्री मुकेश बंसल के मार्गदर्शन में सेना भर्ती रैली के सफल आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। भर्ती रैली के दौरान विभिन्न प्रकार की सुविधा एवं व्यवस्था के लिए विभागों को दायित्व आबंटित करने के साथ ही सहयोगी कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
सेना भर्ती रैली के माध्यम से ऱथगढ़ सहित 10 जिले के युवाओं को सेना में नौकरी करने का सुनहरा अवसर उपलब्ध हो सकेगा। 24 फरवरी को रायगढ़ , मुंगेली, सरगुजा एवं सूरजपुर जिले के निवासी युवाओं का शारीरिक परीक्षण एवं दक्षता का मूल्याँकन किया जाएगा। 25 फरवरी को बिलासपुर, जशपुर एवं कोरबा तथा 26 फरवरी को जांजगीर-चाम्पा, कोरिया व बलरामपुर के युवा सैनिक भर्ती रैली में भाग लेंगे। इछुक युवाओं को निर्धारित तिथि को रायगढ़ स्टेडीउम में सुबह 4 बजे आमद देनी होगी। रायगढ़ में आयोजित होने वाली इस विशेष सेना भर्ती रैली के माध्यम से सैनिक सामान्य ड्यूटी , सैनिक लिपिक, सैनिक तकनीक के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक परीक्षण एवं दक्षता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की चयन परीक्षा एक मार्च को रायगढ़ में ली जाएगी।
[pullquote-right]कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने बताया कि सैनिक भर्ती रैली के दौरान टेन्ट, लाईट, साउण्ड एवं बेरीकेटिंग की व्यवस्था की जिम्मेदारी के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण रायगढ़ को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। विद्युत एवं जनरेटर की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ राज्य विद्युत वितरण कंपनी करेंगे।[/pullquote-right]
सेना भर्ती रैली के लिए रायगढ़ स्टेडीउम में ट्रॅक निर्माण, फिजिकल टेस्ट हेतु अन्य व्यवस्थाएं करने की जिम्मेदारी जिला खेल अधिकारी रायगढ़ सहित व्यायाम शिक्षक सर्वश्री बी.के.डनसेना, चंद्रमणी गुप्ता व मुकेश चटर्जी को सौंपी गई है। रैली स्थल पर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था के लिए सीएचएमओ को प्रभारी बनाया गया है। आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ स्टेडीउम के पीछे अभ्यर्थियों के प्रवेश द्वार स्थल की साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था , चलित शौचालय की व्यवस्था करेंगे। वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के ठहरने व वाहन व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला सत्कार अधिकारी रायगढ़ को दी गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सैन्य स्टाफ के आवास एवं परिवहन व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संभालेंगे। उप पुलिस अधीक्षक को यातायात का प्रभारी बनाया गया है।
सैनिक भर्ती रैली का गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा पात्र अभ्यर्थियों को रैली में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दी गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी एवं जिला शिक्षा अधिकारी शहर की धर्मशालाओं एवं स्कूलों से समन्वय स्थापित कर वहां अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था करेंगे। सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रायगढ़ स्टेडीउम तथा शहर में विभिन्न स्थानों पर दाल-भात केन्द्रों के समन्वय की वयवस्था जिला खाद्य अधिकारी करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड में पूछताछ एवं सहायता केन्द्र स्थापित किए जायेंगे । इसके संचालन की वयवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं जिला शिक्षा अधिकारी की संयुक्त रूप से रहेगी। सैनिक भर्ती रैली के लिए जिला रोजगार अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक जनसंपर्क को प्रचार-प्रसार का दायित्व सौंपा गया है। रैली के दौरान आवश्यकतानुसार सहयोग के लिए जिला खेल अधिकारी प्रमोद बैस, सहायक जिला क्रीडा अधिकारी शेख मोहम्मद कासिम, व्यायाम शिक्षक देवेन्द्र मिश्रा, जफर उल्ला, जयकुमार यादव एवं शिक्षक निशांत सिंह की ड्यूटी लगाई गई है।