[pullquote-left]माननीय व्यवहार न्यायालय फैमिली कोर्ट रायगढ़ और कलेक्टर रायगढ़ के आदेश पर कुर्क कर 34000 हजार रुपए की वसूली हेतु कृष्णचंद पिता भागीरथी निवासी-बड़े हल्दी के 0.050 हेक्टे.भूमि वाद भूमि के नीलामी आगामी 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से पुसौर तहसील के ग्राम बड़े-हल्दी में आयोजित की गई है। जिस किसी को भी उक्त भूमि नीलामी क्रय हेतु बोली लगानी है व नीलाम तिथि एवं निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व एक हजार रुपए न्यायालय तहसीलदार पुसौर के पास जमा कर बोली लगा सकता है।[/pullquote-left]
तहसीलदार पुसौर द्वारा आम जनता को सूचित किया गया है कि ग्राम-बड़े हल्दी पटवारी हल्का नंबर 9 तहसील पुसौर जिला-रायगढ़ में स्थित भूमि खसरा नंबर 490 / 2 क रकबा 0.105 हेक्टेयर जो कृष्णचंद पिता भागीरथी जाति-तेली निवासी-बड़े हल्दी तहसील पुसौर के नाम दर्ज है उसे माननीय व्यवहार न्यायालय फैमिली कोर्ट रायगढ़ और कलेक्टर रायगढ़ के निर्देश /आदेश पर कुर्क कर 34000 रुपए की वसूली हेतु नीलाम किया जाना है। इस संबंध में हल्का पटवारी ने आरोपित राशि 34000 रुपए के भूमि के मूल्य के अनुसार 0.050 हेक्टेयर भूमि वाद भूमि के नीलाम हेतु प्रतिवेदन देने पर वाद भूमि खसरा नंबर 490/2 क रकबा 0.105 हेक्टेयर में से 0.505 हेक्टेयर भूमि का नीलाम किए जाने की कार्यवाही राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत किया जाना है। जिस किसी को उक्त भूमि नीलाम क्रय हेतु बोली लगानी है वह नीलामी तिथि 12 मार्च को निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व एक हजार रुपए न्यायालय तहसीलदार पुसौर के पास जमा कर बोली लगा सकता है। नियम व शर्ते राजस्व पुस्तक परिपत्र में दिए गए विधि अनुसार होगी।