खरसिया – गंजपीछे वार्ड क्रं. 12 में स्थानीय दुर्गा महिला समूह के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं के उपर होने वाले अत्याचार से लड़ने एवं समाज में व्याप्त शराब एवं जुआ जैसी बुराई को मिटाने का संकल्प लिया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे खरसिया नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला दिवस के अवसर पर आज वार्ड की महिलाओं के द्वारा समाज में व्याप्त न शे की प्रवृत्ति को दूर करने एवं महिलाओं में एकजुटता के साथ जन जागृति लाने के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है वह सराहनीय कार्य है। यदि इसी प्रकार महिलाएं अपने घर मोहल्ले तथा शहर में व्याप्त सामाजिक बुराई को ठीक करने संकल्प लें ले तो निश्चित तौर पर समाज में फैली गंदगी समाप्त हो जाएगी । [pullquote-right]महिला समूह की ओर से अपना विचार व्यक्त करते हुए श्रीमति इंदिरा साहू ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हम सभी महिलाओं ने एकजुट होकर जो सराहनीय कार्य प्रारंभ किया है। इसे आगे बढ़ाते हुए हमें महिला षिक्षा एवं महिलाओं को रोजगार के क्षेत्र में स्वावलंबी बनाने भी प्रयास करना होगा तभी हम महिलाएं रसोई से बाहर आकर समाज में अपनी अलग पहचान बनाने सफल होंगे। इस अवसर पर जिला किसान मोर्चा के गिरधारी गबेल पूर्व, एल्डरमेन श शी साहू, राधे केथलिया, श्रीमति शीला सिंह ठाकुर, दुर्गा समूह की अध्यक्ष – केकती बाई महंत, उपाध्यक्ष – हेमिन वारे, सचिव – पुष्पा राठौर, कोषाध्यक्ष – हीरा बाइ सोनी सहित दुर्गा महंत, नोहर बाई महंत, मुन्नी यादव, राजेष्वरी यादव, कंचन खूंटे, तीलमति खूंटे, लच्छी वारे, सावित्री यादव, दीपक महंत, रसीदा, पुष्पा महंत, नीतू महंत, बैजन्ती महंत, जानकी महंत, कचरा महंत, दुर्गी महंत, मधु यादव, सरिता षर्मा, कुमारी चैहान, पार्वती साहू, सकुन महंत आदि सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बंधु भी उपस्थित थे। [/pullquote-right]राज्य सरकार के द्वारा न शा मुक्ति के लिए वि शेष अभियान की शुरूआत की गई है। जिसमें महिलाओं की भागीदारी सराहनीय है। आपके इस अभियान मंे यदि कभी भी मेरी आव श्यकता महसूस होगी मैं वहां कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिला पत्रकार श्रीमति आरती वैष्णव ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए, उन्हे अपनी ताकत का अहसास दिलाया कि हम महिलाएं फुल नही चिंगारी है। समाज में व्यापत शराब की कुरीति को दूर करने के लिए लगभग 20 – 25 महिलाओं के द्वारा मिलकर चलाए जा रहे अभियान की मैं सराहना करती हूं। महिला साथियों के द्वारा शराब बंदी अभियान चलाए जाने पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा महिला समूह के उपर तेजाब फेंककर हमला किए जाने की धमकी दिए जाने एवं महिला समूह के सदस्यों के परिजनों से मारपीट किए जाने की घटना की निन्दा करते हुए, अच्छे कार्य में लगे महिलाओं के उपर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले असामाजिक तत्वों से नही घबराने एवं कानून के दायरे में रहकर ऐसे लोगों को सबक सिखाने की बात कही । कार्यक्रम में विशिश्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष एवं रात का सूरज के संपादक भूपेन्द्र वैष्णव ने उपस्थित नारी शक्ति को नमन करते हुए कहा कि नारी जहां ममता का रूप है वहीं यदि उनके विरूध्द कोई असुर शक्ति हावी होने की को िश श करे तो नारी काली का रूप धारण कर उनका ना श भी कर सकती है। दुर्गा महिला समूह द्वारा शराब बंदी के लिए चलाए जा रहे अभियान की प्र शंसा करते हुए इस अभियान को वार्ड 12 से बढ़ाते हुए पूरे खरसिया विकासखण्ड में अवैध शराब विक्रय पर रोक लगाने की बात कही ।