रायगढ़: भारतीय वायु सेना द्वारा आगामी जून माह में रायगढ़ में आयोजित की जाने वाली विशाल भर्ती रैली को देखते हुए जिले के युवाओं को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित करने उन्हें भर्ती से पूर्व कोचिंग देने की योजना कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी के मार्गदर्शन में बनाई गई है। ज्यादा से ज्यादा युवा इस रैली में भाग ले सके, यह सुनिश्चित करने के लिए जिले के युवाओं को भर्ती रैली की जानकारी देने तथा कोचिंग के लिए पंजीयन हेतु जिले के समस्त जनपदों में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। यहां युवाओं का मार्गदर्शन किया जाएगा साथ ही इच्छुक एवं पात्र लोगोंं का पंजीयन भी होगा। पंजीयन कराने वाले युवाओं को जिला प्रशासन द्वारा दो माह की नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। यह कोचिंग पूर्णत: आवासीय होगी। भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी।
कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने हेल्प डेस्क के संचालन की जिम्मेदारी संबंधित ईलाके के तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं बीईओ को संयुक्त रूप से सौपी है। रायगढ़ के तहसील कार्यालय सहित अन्य ब्लाकों के जनपद कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित कर दिया गया है। हेल्प डेस्क सेंटर में युवाओं को शारीरिक मापदण्ड एवं परीक्षण की जानकारी देने के लिए पीटीआई भी तैनात किए गए है। हेल्प डेस्क सेंटर युवाओं को भारतीय वायु सेना रैली में शामिल होने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार आदि की जानकारी उपलब्ध कराएगा।
यहां यह उल्लेखनीय है कि वायु सेना भर्ती रैली में गैर तकनीकी व तकनीकी संवर्ग में भर्ती की जाएगी। गैर तकनीकी संवर्ग के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान, कला, वाणिज्य अथवा समकक्ष व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। लिखित परीक्षा में सीबीएसई के कक्षा 12 वीं के स्तर के अनुरूप अंग्रेजी, तर्क शक्ति एवं जनरल अवेयरनेस के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है। इसकी अवधि 45 मिनट निर्धारित है, इसके पश्चात शारीरिक योग्यता, साक्षात्कार एवं चिकित्सा जांच की जाती है। वायु सेना भर्ती रैली में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को 10 वीं, 12 वीं, डिप्लोमा, निवास, जाति, एनसीसी प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित कम से कम 3 छायाप्रतियां हाल ही में खीचा गया रंगीन पासपोर्ट साईज के 7 फोटोग्राफ जिसमें काले स्लेट में आवेदक का नाम, जन्म तिथि एवं फोटो खिचाने का नाम अंकित हो लेकर आना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि को रैली सुबह 4 बजे से प्रारंभ होगी। अतएव अभ्यर्थियों को समय से पूर्व भर्ती स्थल पर आवश्यक कपड़े, जरूरी सामान के साथ पहुंचना आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान 8550 मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत न्यूनतम वेतनमान के अनुसार वेतन लगभग 23655 देय होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ तथा टोल फ्री नंबर 1800-233-1133 पर संपर्क किया जा सकता है।