रायगढ़, 10 अप्रैल 2015/ लाईवलीहुड कालेज के माध्यम से जिले की शिक्षित महिलाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगार व्यवसाय के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिए जाने के लिए 13 अप्रैल को जिला पंचायत में पूर्वान्ह 11 बजे से काऊंसिलिंग की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर ने बताया कि कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक महिलाओं का खण्ड स्तर पर चयन बीते दिनों आयोजित विशेष कैम्प के माध्यम से किया जा चुका है। खण्ड स्तर पर चयनित महिलाओं को काऊं सिलिंग एवं आवासीय प्रशिक्षण के लिए 13 अप्रैल को समस्त दस्तावेज एवं आवश्यक सामग्री के साथ बुलाया गया है। इसकी सूचना संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के माध्यम से भी प्रेषित की गई है। उन्होंने बताया कि लाईवलीहुड कालेज के माध्यम से महिलाओं को सेल्स पर्सन और रिसेप्सनिष्ट का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को स्पोकन इंग्लिश एवं कम्प्यूटर का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूर्णत: आवासीय होगा। भोजन एवं आवश्यकता की व्यवस्था भी लाईवलीहुड कालेज के माध्यम से नि:शुल्क की जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने की इच्छुक महिलाएं जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है, कम से कम 10 वीं परीक्षा उत्तीर्ण है वे काऊंसिलिंग में भाग लेने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-233-1133 संपर्क कर सकते है।