लैलूंगा : लोक सुराज अभियान के दौरान आज लैलूंगा जनपद पंचायत के दूरस्थ अंचल ग्राम-गंजपुर में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों को कुल 85 आवेदन प्राप्त हुए। जिनका मौके पर 63 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष 22 आवेदनों का समय-सीमा में निराकृत करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए। इस अवसर पर लैलूंगा विधायक श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया, जनपद अध्यक्ष शांता साय एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
विधायक श्रीमती राठिया ने कहा कि लोक सुराज अभियान के दौरान शासन-प्रशासन आम जनता के बीच पहुंचकर ना सिर्फ गांव की समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई कर रहा है बल्कि यथासंभव उसका निदान भी किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों की जानकारी विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीण जनता को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग द्वारा विशेष स्टॉल लगाकर नि:शुल्क दवाईयां वितरण किया जा रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर ने शिविर में ग्रामीण जनता को अवगत कराया कि वर्ष 2002 के सर्वे सूची में गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले हितग्राहियों को पात्रतानुसार इंदिरा आवास, पेंशन राशि दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास वर्ष 2014-15 में स्वीकृत राशि की दूसरी किश्त भी जारी किया जा चुका है। श्री क्षीरसागर ने शौचमुक्त ग्राम टीपाखोल का उल्लेख करते हुए कहा कि आदर्श ग्राम भकुर्रा को स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचमुक्त ग्राम बनाया जाएगा।
शिविर में उद्यान विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को सब्जी मिनीकिट, मछली पालन विभाग द्वारा ग्राम-फुलीकुंडा के चैतराम, बंशीराम, भीमराम, भीसराम को आईस बॉक्स प्रदान किया गया। इसी तरह कृषि विभाग द्वारा 17 हितग्राहियों को स्प्रेयर मशीन, 24 हितग्राहियों को मक्का मिनीकिट, 2 हितग्राहियों को कृषि अनुदान पर विद्युत पंप प्रदाय किया गया। शिविर स्थल में ग्राम जतरा के अभयलाल को परियोजना मद अंतर्गत नि:शुल्क स्प्रिकलर सेट दिया गया।