खरसिया : स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा 17 अप्रेल को स्थानीय सिविल हास्पीटल का औचक निरीक्षण किया गया था जिसमे कई चिकित्सक अपनी डयुटी से नदारद पाये गये थे। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल ने डाक्टरों को कडी फटकार लगाई थी और अपनी आदत से बाज आने का सख्त हिदायत दी थी। किंतु सिविल हास्पीटल के चिकित्सकों पर इसका कुछ असर पडा ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि आज भी सिविल हास्पीटल खरसिया में सुबह 10.30 बजे तक न तो डाॅ. अनिल गुप्ता और न ही डाॅ. विक्रम राठिया अपने चेंबर में दिखे। बल्कि इस समय ये दोनो डाक्टर अपने अपने क्लिनिक में मरीजो का इलाज करने में व्यस्त रहे।
विदित हो कि कल ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल एवं जिला कलेक्टर अलेरमेल मंगई डी ने शासकीय चिकित्सालय खरसिया पहुंच औचक निरीक्षण किया था इस दौरान डयुटी पर मात्र डाॅ. सजन अग्रवाल ही उपस्थित मिले थे। शेष डाक्टर अपने अपने क्लिनिक में फीस लेकर मरीजो का इलाज करने में व्यस्त रहे। इस दौरान मंत्री जी के अचानक निरीक्षण की सूचना मिलने पर डाॅ. अनिल गुप्ता, डाॅ. आरके सिंह एवं डाॅ. राजनाला सिविल हास्पीटल पहुंची थी जबकि डाॅ. विक्रम राठिया जो कि हास्पीटल के कुछ ही कदमो की दूरी पर रहते है अस्पताल पहुंचना गवारा नहीं समझे। इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्री अग्रवाल ने डाक्टरों को खुब खरी खोटी सुनाई थी। वहीं जिला कलेक्टर अलेरमेल मंगई डी ने चिकित्सकों को एक घंटे से अधिक समय तक बंद करने में बैठक लेकर खुब फटकार लगाई थी। किंतु इसका असर खरसिया के डाक्टरों पर हुआ हो ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा क्योंकि आज भी डाॅ. अनिल गुप्ता शासकीय अस्पताल परिसर में स्थित शासकीय आवास में संचालित होने वाले अपने निजी क्लीनिक में तथा डाॅ. विक्रम राठिया अपने निजी क्लीनिक मरीजो को फीस लेकर इलाज कर रहे थे वहीं डाॅ.बीएस चंदेल, डाॅ. नवीन अग्रवाल डाॅ. ललिता राठिया आदि भी 10.30 बजे तक चिकित्सालय नहीं पहुचे थे।