बिलासपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जनधन योजना के बाद अब सबसे सस्ती और सरल बीमा योजनाएं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का 09 मई को शुभारंभ किया जायेगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम 12 रूपये एवं जीवन ज्योति बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम 330 रूपये है। उक्त बीमा योजनाओं में दो लाख का बीमा कव्हर मिलेगा। इसी तरह अटल पेंशन योजना भी शुरू की जा रही है। जिसमें 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर जमा प्रीमियम राशि के आधार पर पेंशन मिलना प्रारंभ हो जायेगा। संभागायुक्त श्री सोनमणि बोरा एवं कलेक्टर श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने आज जिला कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में इन बीमा योजनाओं के तहत् जिले के अधिक से अधिक लोगों को कव्हर करने के निर्देश दिए हैं। ताकि उन्हें इसका भरपूर लाभ मिल सकें। इन बीमा योजनाओं का शुभारंभ कार्यक्रम बिलासपुर में 09 मई को शाम 4 बजे राघवेन्द्र राव सभाभवन में आयोजित किया जायेगा। इसके पूर्व सभी बैंकर्स का कार्यशाला भी आयोजन किया जायेगा।
[pullquote-left] संभागायुक्त श्री बोरा ने इन बीमा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों का नामांकन कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। [/pullquote-left] उन्होंने सोसल मीडिया, ई-मेल एवं एसएमएस के माध्यम से भी लोगों को इन बीमा योजना के संबंध में सूचना देकर जोड़ने के लिए सुझाव दिए हैं। इसके साथ ही बैंक क्षेत्रवार शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को इन बीमा योजनाओं को करने के लिए कहा है। कलेक्टर श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने सभी बैंकों के जिला स्तरीय शाखा प्रबंधकों को अपने शाखा प्रबंधकों का तत्काल बैठक बुलाकर इस संबंध में जानकारी देकर कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत् 18 से 70 वर्ष आयु के सभी बचत बैंक खाता धारकों को मात्र 12 रूपये के वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना में मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रूपये का बीमा कव्हर मिलेगा। बीमा अवधि एक वर्ष है। जो 01 जून से 31 मई की अवधि रहेगी। जिसका नवीनीकरण प्रत्येक वर्ष किया जा सकेगा। इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष के सभी बचत बैंक खाता धारकों को मात्र 330 रूपये के वार्षिक प्रीमियम के भुगतान पर 2 लाख रूपये का कव्हर मिलेगा। जो जीवित व्यक्ति के किसी भी कारण निधन होने पर देय होगा। इसका भी प्रत्येक वर्ष नवीनीकरण किया जा सकेगा और 01 जून से 31 मई बीमा की अवधि होगी। दोनों बीमा योजनाओं में प्रीमियम की राशि खाता धारक के बचत खाते से बैंक द्वारा आटो डेविट सुविधा के माध्यम से दी जायेगी। इसी तरह अटल पेंशन योजना भी शुरू की जा रही है। इसके तहत् 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर जमा प्रीमियम के आधार पर पेंशन मिल सकेगा। इस योजना में 20 वर्ष की आयु से अधिक के लोग शामिल हो सकेंगे। जिला कलेक्टर ने इस योजना में अधिक से अधिक श्रमिकों को जोड़ने के लिए विशेष जोर दिया है। इसके लिए औद्योगिक क्षेत्र एवं श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में शिविर लगाने के सुझाव दिए हैं।
[toggle title=”सभी निःशक्तों केा प्रधानमंत्री जनधन योजना से जोड़ना है” state=”open”]संभागायुक्त ने बैंकर्स को बिलासपुर संभाग में निःशक्तों के लिए संचालित स्वयं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि सभी निःशक्तों केा प्रधानमंत्री जनधन योजना से जोड़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने बैंकों में आर्मी, गर्भवती महिलाएं एवं बुजुर्गों के खाता खोलने सहयोग करें। कमिश्नर ने बताया कि सभी निःशक्तों को कौशल विकास योजना से भी जोड़ा जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सांसद एवं विधायक आदर्श ग्राम में एक-एक बैंक वहां के बच्चों को शिक्षा सुविधा मुहैय्या कराएं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने जिले में स्थापित बैंक शाखाओं की जानकारी दी। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती रानू साहू, लीड बैंक अधिकारी एवं सभी बैंकर्स उपस्थित थे।[/toggle]