गांव से हमेशा नदारद रहने पर कार्रवाई की मांग
रायगढ़ : रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धनागर के सैकड़ो किसानों ने प्रदेश के राजस्व सचिव को एक पत्र के जरिये वहां पदस्थ पटवारी अनिल राम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्राम परसदा और ग्राम धनागर के लोगों का कहना है कि लंबे समय से वहां पदस्थ अनिल राम नामक पटवारी न तो गांव आता है और न ही जिला मुख्यालय में मिलता है। इतना ही नही उसके नदारद रहने से किसानों की जमीन संबंधी समस्या लगातार लंबित हो रही है साथ ही साथ धान संबंधी मुआवजों पर भी सही कार्रवाई नही हो पा रही है। गांव वालों ने राजस्व सचिव को भेजे पत्र में यह भी बताया है कि पटवारी अनिल राम रायगढ़ जिला मुख्यालय में कहीं रहता है और उसके घर जाने पर भी मुलाकात नही करता। फोन पर जब बातचीत होती है तब वह किसी काम का बहाना करके फिर से गायब हो जाता है जिसके चलते ग्राम परसदा व ग्राम धनागर के लोग चाहते है कि उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करके निलंबित किया जाए। इस पत्र में दोनों ग्रामों के सैकड़ो किसानों ने हस्ताक्षर करके रजिस्ट्री के जरिये रायपुर भेजा है।