सास ने नई-नवेली बहू को घर
की व्यवस्था समझाते हुए कहा,
“देखो, मैं इस घर की गृहमंत्री हूं,
लेकिन साथ ही वित मंत्रालय
भी संभालती हूं…
तुम्हारे ससुर घर के विदेशमंत्री है।
मेरा बेटा और तुम्हारा पति आपूर्ति मंत्री है
एवं मेरी बेटी और तुम्हारी ननद
योजना मंत्री है…
अब तुम ही बताओ,
तुम कौन-सा विभाग लेना पसंद करोगी…?”
बहू ने मुस्कुराते हुए तपाक से जवाब दिया:
जी,
मैं तो विपक्ष में बैठूंगी…
:mrgreen::D;)👍
और भी मजेदार हिंदी जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- पैसा जोड़ रहा हूँ
- देखो क्या हुआ जब उज्जैन के बारिश में साधू के शारीर से राख धूल गया….
- Height of frustrated professional life
- Girls at their best behavior on whatsapp
- भगवान को भी मालूम था कि एक दिन