[su_heading size=”16″ margin=”0″]आई ए एस गौरव सिंह ने की कार्यवाही. अवैध फायरक्ले खनन में लगे 2 ट्रक को किया जब्त[/su_heading]
खरसिया -: ग्रामीण इलाकों में सरकारी एवम् वनभूमि में लगातार हो रहे अवैध उत्खनन के शिकायत को देखते हुए आई ए एस प्रभारी तहसीलदार खरसिया गौरव सिंह ,नायाब तहसीलदार श्री सागर ,जोबी चौकी प्रभारी श्री जांगड़े के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रात्रि लगभग 2 बजे जोबी खोला इलाके के ग्राम फरकानारा एवम् पुछियापाली में चल रहर अवैध फायरक्ले खदानों पर छापा मारा तो मौके से 2 दस चक्का ट्रक फायर क्ले लोड करते हुए पकड़ा । मौके पर अधिकारीयों की टीम के दबिश देते ही खनन माफिया एवम् ट्रक चालक मौके में गाड़ी छोड़ कर भाग गए।
[aps] उक्त ट्रक क्र.सी जी 13 एल माँ कामख्या ट्रेडर्स रायगढ़ एवम् सी जी 10 सी 2547 मंजीत सिंह पिता दर्शन सिंह की बताई जा रही है। उपरोक्त वाहनों को जब्त कर जोबी पुलिस चौकी में खड़ा किया गया है एवम् खनिज विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया है । [/aps]
लंबे समय से चल रहा था अवैध खनन का खेल फायर क्ले का अवैध खनन का खेल बहुत लम्बे समय से चल रहा था किन्तु खनिज विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही करने से खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द थे । यंहा से निकलने वाले फायर क्ले को पी आई एल चाम्पा सहित रायगढ़ के विभिन्न प्लांटों में खपाया जा रहा था।
[box type=”shadow” align=”” class=”” width=””]खनन माफिया बकायदा अपनी खनिज विभाग एवम् पुलिस थाना में पँहुच का धौन्स दिखा के इस काले कारोबार को अंजाम देने में लगे थे लेकिन प्रशिषु आई ए एस के द्वारा खनन माफियाओं के विरुद्ध छेड़े गए अभियान से खनन माफियाओं में हड़कम्प व्याप्त है[/box]