[aps] ग्रामीण क्षेत्रो की अनेको नल जल योजनाएं बंद पडी हुई है। भीशण गर्मी के बावजूद एवं ग्रामो मे पानी की भारी किल्लत के बाद भी नल जल योजनाओं की मरम्मत पी.एच. द्वारा नही की जा रही है। [/aps]
खरसिया: जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्रीचंद रावलानी जिला कसान मोर्चा अध्यक्ष गिरधारी गबेल द्वारा पी.एच.ई. खरसिया के एसडीएम एवं उपयंत्रीयो पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा छ.ग.षासन के पीएचई मंत्री जिले के प्रभरी मंत्री रामसेवक पैकरा के जोबी आगमन पर पीएचई एवं एसी निर्देषित किया था कि ग्रामीण क्षेत्र की नल जल योजनाओ को मरम्मत कर चालू करे एवं जहां जहां पानी की क्लित है वहां बोर सबमर्सिबल लगाकर पेयजल की पूर्ति करे पेयजल की व्यवस्था सिर्फ पंचायतो के भरोसे न छोडे गर्मी मे किसी भी ग्राम मे पेयजल की क्लिलत न हो परन्तु मंत्री जी के निर्देष का खरसिया क्षेत्र मे दरकिनार कर दिया है।
आलम यह है जनप्रतिनिधियो द्वारा अनेको स्थानो मे पेयजल की क्लिलत को दूर करने के बोर सबमर्सिबल के आवेदन दिये है एवं बिगडी हुई नल जल योजनाएं षीघ्र चालू कर ग्रामीणो को पेयजल की राहत दे परन्तु खरसिया का पूरा पीएचई विभाग कुभकरणीय निंद मे है। जिसके कारण अधिकांष नल जल योजना बंद पडी है। जिसमे मदनपुर, चपले, मौहापाली, तिउर, मुरा, एवं बर्रा जोबी, सभी नल जल योजनाएं बंद पडी है। उसी तरह ग्राम बरभौना, पुरैना, बिंजकोट सोण्डका, फुलबंधिया, औरदा, छोटे मुडपार, भैनापारा, बिलासपुर, जैसे आदिवासी गीधा, छोेटे जामपानी, बासनपानी जैसे आदिवासी बाहुल्य ग्रामों मे पानी की भारी क्लिलत है आवेदन पीएचई को कई बार दिये गये है। परन्तु आज तक इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा रायगढ जिलाध्यक्ष महोदय से ग्रामीण जनप्रतिनिधियो द्वारा आग्रह किया गया है पेयजल की समस्या से ग्रसित इन ग्रामो मे पेयजल की व्यवस्था बहाल करें।