[aps] जनपद पंचायत की चरमराई प्रशासनिक व्यवस्था को ठीक करने के सीईओ मंडावी द्वारा किये जा रहे प्रयासों को अपेक्षित सफलता भी मिल रही है [/aps] सरायपाली: गौरतलब है की सरायपाली जनपद पंचायत मे विगत कुछ वर्षों से लगातार सीईओ के बार बार बदलने से यहां की प्रशासनिक ब्यवस्था चरमराई हुई थी वहीं जनपद पंचायत की पहचान कमीशनखोरी के अड्डे के रूप मे बन चुकी थी जिसपर लगाम कसने व आंतरिक व्यवस्था दुरूस्त करने सराईपाली जनपद की प्रथम महिला सीईओ ने कमर कस ली है .
[su_frame align=”right”][/su_frame][aph]जनपद पंचायत सरायपाली की ब्यवस्था सुधारने मे नव पदस्थ सीईओ ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहीं[/aph] गौरतलब है की यहां के जनपद पंचायत मे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ साथ सत्ता पक्ष के कतिपय छुटभैयों का बोलबाला चलता रहा है लिहाजा कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों सहित तमाम लोग परेशानी झेलने विवश हो रहे थे . वही छोटे छोटे कार्यों के लिए लोगो को जनपद मे बार बार चक्कर काटने को विवश होना पडता था लिहाजा व्यवस्था मे सुधार के बाद अब ग्रामीणों के धन व समय की बचत हो रही है. किंतु वर्तमान साईओ प्रेमलता मंडावी की पदस्थापना के बाद यहां की ब्यवस्था मे तेजी से सुधार परिलक्षित हो रहा है .
नव पदस्थ सीईओ मंडावी ने कहा है की उन्हे व्यवस्था मे सुधार के लिए अभी कुछ और समय तक ठोस कार्य करना होगा .
[su_frame][/su_frame]News courtesy : किशोर चंद्र कर – सरायपाली ब्यूरो