[aps] खनिज माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने कार्रवाई करने पहुंची खनिज विभाग की टीम को बंधक लिया। इतना ही नहीं बल्कि उनसे बदसलूकी करते हुए उन पर हमले की कोशिश भी की. किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे अमले ने सारंगढ़ थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की है [/aps] शुक्रवार की सुबह खनिज विभाग की टीम अवैध क्रसरों व अवैध खदानों पर कार्रवाई करने पहुंची थी। ऐसे में खनिज माफियाओं और उनके साथियों ने खनिज विभाग के अफसरों को घेर लिया। उन्हें उस स्थल तक जाने ही नहीं दिया जहां अवैध उत्खनन और क्रसर के संचालित होने की जानकारी मिली थी। खनिज माफियाओं ने न केवल टीम को घेरते हुए बंधक बनाया बल्कि यह चेतावनी भी दी कि यदि उन्होंने एक कदम भी बढ़ाया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ऐसे में किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागी टीम ने सारंगढ़ थाने में शिकायत की है।
[aph] अमृत लाल पटेल था उनका लीडर [/aph] खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उसी गांव का अमृत लाल पटेल पूरे मामले में लीडर बना हुआ था। उसके इशारे पर पूरी भीड़ जमा हुई और कार्रवाई का विरोध करते हुए हमें मौके पर जाने ही नहीं दिया गया। ऐसे में यदि खनिज अमला कुछ देर और ठहरता तो उनसे मारपीट भी की जा सकती थी।
[aph] एसएस नाग, उप संचालक खनिज विभाग, रायगढ़ [/aph] मैं अपनी टीम के साथ गुड़ेली गया था। वहां अवैध उत्खनन व भण्डारण की शिकायत मिली थी। लेकिन हमें खनिज माफियाओं की ओर से रोका गया। इसमें मुख्य भूमिका अमृत की थी। इसकी शिकायत थाने में की गई है।
[aph] ऐसे में दर्जन भर आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है [/aph] खनिज अमले को कार्रवाई करने से रोकने की शिकायत पर क्रशर संचालक अमृत पटेल पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला कायम किया गया है।
सत्येन्द्र पाण्डेय, एसडीओपी, सारंगढ़