[aph] रायगढ़ [/aph] खाद्य विभाग की टीम ने दबिस देते हुए सेठ हुकुमचंद राइसमिल घरघोड़ा एवं मां शांति राइस मिल बरमकेला का निरीक्षण किया। कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव नहीं करने एवं अन्य अनियमितताएं मिलने पर सेठ हुकुम चंद राइस मिल को सील कर दिया गया।
जबकि बरमकेला स्थित मां शांति राइस मिल के संचालक संदीप अग्रवाल के पास से ५८० क्विंटल धान १४५ क्विंटल ५० किलो चावल और २८ क्विंटल ५० किलो कनकी जप्त की गयी। जिले के राइसमिलर्स की ओर से शासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए कस्टम मिलिंग में देरी की जा रही है। इसके लिए कलेक्टर मंगई डी के निर्देश पर जिला खाद्य अधिकारी केके घोरे अपनी टीम के साथ लगातार राइसमिलों में दबिस दे रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को बरमकेला के मां शांति राइसमिल में दबिस दी गयी। यहां कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव नहीं किया जा रहा था। इसके अलावा स्टाक व मूल्य सूची भी प्रदर्शित नहीं की गयी थी।
ऐसे में खाद्य विभाग की ओर से इस राईसमिल के संचालक संदीप अग्रवाल पर लेवी कण्ट्रोल अधिनियम के प्रावधान पर आवश्यक वस्तु अधिनियम १९५५ की धारा ३/७ का उल्लंघन पाया गया। जिसपर कार्यवाही करते हुए धान, चावल और कनकी की जप्ती बनाई गयी है।
[toggle title=”नहीं पहुंचे हुकुमचंद” state=”open”]खाद्य विभाग की टीम ने घरघोड़ा स्थित सेठ हुकुमचंद राइसमिल पर धावा बोला। अधिकारियों ने सेठ हुकुमचंद को उपस्थित होने का हुकु़म दिया। लेकिन घंटों बाद भी हुकुमचंद नहीं पहुंचे। ऐसे में इस मिल को सील कर दिया गया।[/toggle]