बायंग के हितग्राहियों में दिखा जबर्दस्त उत्साह
[aph] रायगढ़ : [/aph] बच्चों में कुपोषण को दूर करने, शिशु मृत्यू दर, मातृ मृत्यू दर के स्तर में कमी लाने, बच्चों में मानसिक, बौद्धिक विकास की नींव डालने उचित स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से बच्चों के सामान्य स्वास्थ्य पोशण तथा विकास संबंधी आवश्यकताओं की देखभाल एवं स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा की जानकारी देने तथा ग्रामीण इलाकों में समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहॅुंचाने की राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जिला के नव नियुक्त प्रथम महिला जिलाध्यक्ष के निर्देशन में जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री हबेल सिंह उरांव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोईंग के खण्ड चिकित्सा अधिकारी जीएस पैंकरा के मार्गदर्शन में 01 जून को रायगढ़ विकास खण्ड के ग्राम बायंग में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत स्तरीय नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जिला स्वास्थ्य समिति रायगढ़ के तत्वाधान में आयोजित कर जॉंच कार्यक्रम को शिविर के माध्यम से अमलीजामा पहनाया गया। उक्त शिविर में 55 व्यक्तियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनके उपचार उपरांत उन्हे नि:शुल्क दवाईयॉं वितरित की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोईंग से आये चिरायु दल के प्रमुख डॉक्टर अनिता चन्द्रा, सुनिता मरावी एएनएम, अंचल के सेक्टर नौरंगपुर के ख्याती प्राप्त प्रवर श्रेणी डॉ. बी.के. चन्द्रवंशी, आरएमए डॉक्टर डोलनारायण पटेल, पर्यवेक्षक हेतराम बंजारे, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता लालकुमार पटेल, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कुमारी कलावती पटेल, मितानीन आनन्दमति सिदार, पदमा चौहान, फू लबाई के अलावा ग्रामवासियों तक उक्त कैम्प की जानकारी पहॅुंचाने ग्राम बायंग के नव नियुक्त जनपद सदस्य कौशल चौधरी एवं सरपंच जगमोहन सिदार तथा ग्राम कोटवार सोनूराम सिदार प्रमुख निभाई।