मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश में आपात कालीन चिकित्सा सेवा 108-संजीवनी एक्सप्रेस के संचालन के लिए पूर्व के समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) का नवीनीकरण करते हुए उसमें छह महीने वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा नायब तहसीलदार से तहसीलदार के पद पर पदोन्नति के लिए न्यूनतम पांच वर्ष की सेवा अवधि की अनिवार्यता को एक बार के लिए शिथिल करके तीन वर्ष करने का निर्णय लिया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर आयोग के सदस्य श्री आर.एस. विश्वकर्मा को नियुक्त करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। इस महीने की 21 तारीख को मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस की तैयारी के बारे में भी केबिनेट में व्यापक चर्चा की गई। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसके लिए सभी संबंधित विभागों को युद्धस्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए।