रायगढ, 17 जून 2015/ एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना सारंगढ़ जिला-रायगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं आंगनबाड़ी केन्द्र रेड़ा में मिनी कार्यकर्ता पद हेतु श्रीमती किरन की नियुक्ति की गई है। जनपद पंचायत सारंगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नियुक्ति पूर्णत: अस्थायी होगी तथा बिना पूर्व सूचना के सेवाएं किसी भी समय समाप्त की जा सकती है। आदेश प्राप्ति के 7 दिवस के भीतर अपनी उपस्थिति प्रतिवेदन कार्यालय में उपस्थित होकर समस्त प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियां सत्यापन हेतु प्रस्तुत करना होगा।