[aph] रायगढ़ [/aph] मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना अंतर्गत रायगढ़ जिले के वरिष्ठ नागरिकों का जत्था 25 जुलाई को हरिद्वार, ऋषिकेश भारत माता मंदिर दर्शन के लिए तीर्थ यात्रा पर जायेगा। तीर्थयात्रियों का यह दल 25 से 29 जुलाई तक हरिद्वार ऋषिकेश व भारत माता मंदिर का भ्रमण व दर्शन करेंगे। उप संचालक पंचायत समाज कल्याण ने इसके लिए आयुक्त नगर पालिक निगम, जनपदों के सीईओ तथा नगर पंचायतों के सीएमओ को अपने-अपने ईलाके के पात्र वरिष्ठ नागरिकों का चयन कर उनकी सूची आवेदन पत्र सहित 20 जुलाई तक समाज कल्याण आफिस रायगढ़ में भिजवाने को कहा है।