[aph] रायगढ़ : [/aph] विधायक दल की बैठक होटल सेलीब्रेशन रायपुर में 8 जुलाई बुधवार दोपहर 12 से रखी गई थी। जिसमें रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव शेख ताजीम एवं उनके साथ किसान बोधराम सिदार, मिडिया सेल के प्रभारी प्रेमदास महंत भी साथ में उपस्थित थे। शेख ताजीम ने प्रतिपक्ष के नेता टी.एस.सिंहदेव एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल से मुलाकात कर रायगढ़ जिले के केलो डेम से प्रभावित किसानों के समस्याओं को विधानसभा सत्र में रखने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि केलो डेम से प्रभावित किसानों को बहुत कम दर पर मुआवजा दिया जा रहा है। जबकि पूर्व में केलो डेम से प्रभावित किसानों को ज्यादा दर पर मुआवजा दिया गया है। कम दर पर मुआवजा मिलने पर किसान बहुत परेशान है और वे अपने जीवन-यापन करने में काफी कठिनाईयों का सामना कर रहे है। साथ ही नान घोटाला, नागरिक आपूर्ति निगम पीडीएस चावल, किसानों के भू-अधिग्रहण, गरीबों का राशन कार्ड का निरस्तीकरण, चोरी हत्या एवं अन्य मुद्दों को प्रतिपक्ष के नेता टी.एस.सिंहदेव एवं भूपेश बघेल को समस्त दस्तावेज सौपा।