[aph]स्वच्छ भारत मिशन : रायगढ [/aph] कलेक्टर रायगढ़ के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने एवं उसके प्रचार-प्रसार के लिए जिले के नगरीय निकायों के शालाओं एवं महाविद्यालयों में 15 से 22 जुलाई तक स्वच्छ भारत मिशन संबंधित विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। स्वच्छ भारत मिशन में प्रतियोगिता आयोजन किए जाने हेतु प्रश्नावली भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाईट www.swachhbharaturban.gov.in पर उपलब्ध है। प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप 6 विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का निर्धारण किया गया है। कलेक्टर रायगढ़ ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित समय-सीमा के अंदर नगरीय निकायों में पूर्ण कराकर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्रेषित करना सुनिश्चित करें।