रायगढ: 12 जनवरी 2015/ जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम / नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक जिनका आधार पंजीयन नहीं किया गया है उनके लिए जिला स्तर पर जिला कार्यालय रायगढ तथा जिले के सभी तहसील कार्यालयों में आधार पंजीयन का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिस गांव में अभी भी आधार पंजीयन कार्य नहीं किया गया है उस गांव में आधार पंजीयन का कार्य किया जाएगा। जिन्होंने पूर्व में आधार पंजीयन करा लिया है, और उन्हें आधार पंजीयन का मोबाईल में मैसेज प्राप्त हो गया है, उन्हे पोस्ट आफिस के माध्यम से आधार कार्ड प्राप्त होगा। आधार कार्ड प्राप्त न होने पर निकट के इंटरनेट कैफे के माध्यम से आधार कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। उन्हें और आधार पंजीयन करवाने की आवश्यकता नहीं है।