रायगढ़, 23 फरवरी 2015/ कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अपने विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने रायगढ़ जिले के कलेक्टर के रूप में अपने लगभग पौने दो वर्ष के कार्यकाल में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि बेहतर एवं मजबूत प्रशासन से ही आम-आदमी का भला होता है। कलेक्टर श्री बंसल के राजनांदगांव कलेक्टर के रूप में स्थानांतरण पर यह विदाई समारोह जनसंपर्क एवं मिडिया की ओर से समान स्वरूप आयोजित किया गया था। कलेक्टर श्री बंसल ने कार्यक्रम में उपस्थित मिडिया प्रतिनिधियों के समक्ष बेहद अपनत्व और खुले मन से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन में मिडिया का भी सकारात्मक सहयोग मिला है। इसकी वजह से प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिली है।[pullquote-right]विदाई समारोह में कलेक्टर श्री बंसल की कार्यशैली को सभी ने सराहा[/pullquote-right]
कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन में मिडिया का मार्गदर्शन एवं सहयोग जरूरी है। रायगढ़ की मिडिया ने अपना रोल बेहतर तरीके से निभाया है। उन्होंने आगे कहा कि व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जन सामान्य, जनप्रतिनिधियों एवं मिडिया से लगातार संवाद जरूरी है। इससे प्रशासनिक कार्य को बेहतर तरीके से गति देने का रास्ता निकलता है। इस मौके पर उन्होंने रायगढ़ जिले विशेषकर रायगढ़ शहर में आवागमन एवं जन सुविधा के कराए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि मिडिया ने इस मामले में हमेशा सकारात्मक रहा। शनि मंदिर का सुभाष चौक से केलो नदी के किनारे स्थापना एवं भव्य मंदिर के निर्माण में स्थानीय नागरिकों एवं मिडिया जगत से मिले सहयोग की उन्होंने सराहना की और कहा कि इससे सुभाष चौक पर लगने वाले जाम से नगर वासियों को छुटकारा मिला है। कलेक्टर श्री बंसल ने शहर में आवागमन को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न इलाकों में बनाई गई टू-लेन सड़कों, मैरीन ड्राईव का निर्माण, जिला पुरातत्व संग्रहालय एवं जिला ग्रंथालय का जीर्णोद्धार एवं विस्तार, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों का निजी स्कूलों में दाखिला, शहर के चौक-चौराहों के सौदर्यीकरण का उल्लेख करते हुए कहा कि इन कामों में स्थानीय लोगों तथा मिडिया के सहयोग से प्रशासन बेहतर तरीके से पूरा कराने में सफल रहा। कलेक्टर श्री बंसल ने इस मौके पर मिडिया प्रतिनिधियों से कई विषयों को लेकर खुलकर बाते की और कहा कि जिला प्रशासन आम-आदमी की बात सुने इससे बढ़कर और कोई बात नहीं हो सकती। उन्होंने प्रशासन को जनोन्मुख बनाने की कोशिश की है और उन्हें इस बात की संतुष्टि है कि लोगों को इस बात का भरोसा था कि वह उनसे बिना किसी व्यवधान के मिलकर अपनी बात और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर दैनिक भास्कर के संपादक श्री जितेन्द्र शर्मा, बंसल न्यूज के प्रतिनिधि श्री नरेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया, देशबंधु के ब्यूरो श्री संजय बोहिदार, दैनिक नई दुनिया के ब्यूरो श्री विनय पाण्डेय ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कलेक्टर श्री मुकेश बंसल की कार्यशैली बेजोड़ रही है। आपने अपने कार्यकाल के दौरान स्वच्छ पारदर्शी एवं संवेदनशील प्रशासनिक व्यवस्था जिले में सुनिश्चित की। जन सामान्य का विश्वास प्रशासन ने अपने कामकाज से जीता है। लगभग पौने दो साल के कार्यकाल में कलेक्टर श्री बंसल द्वारा जिले के विकास को नया सोपान देने एवं जन सुविधा एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि आपके काम हमेशा आपकी याद दिलाते रहेंगे। इस मौके पर सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह ने भी बीते तीन माह में कलेक्टर श्री बंसल के मार्गदर्शन में प्रशासनिक कामकाज सीखने के अवसर को अपने लिए सौभाग्य की बात कही। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री बंसल की सोच हमेशा जन सामान्य एवं समाज को बेहतरी देने की है। उनके मार्गदर्शन में जिले के युवाओं के कैरियर मार्ग दर्शन के लिए भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम, छात्रावासी बच्चों की बेहतरी के लिए आरोग्य युवा संस्कारित आश्रम कार्यक्रम काफी लोकप्रिय हुआ है। उन्होंने कलेक्टर श्री बंसल के कामकाज व व्यवहार की सराहना की। इस अवसर पर एक्टिव प्रेस एसोसियेशन के अध्यक्ष स्वतंत्र महंत एवं अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा कलेक्टर श्री मुकेश बंसल को स्मृति चिन्ह भेटकर समानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में पत्रकारसर्वश्री श्री प्रमोद अग्रवाल, जयंत कुमार सिंह, अनिल गर्ग, दिनेश शर्मा, स्वतंत्र महंत, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, अखिलेश पुरोहित, जगदीश पटेल, राकेश स्वर्णकार, राजेश जैन, अमित शर्मा, अमित गुप्ता, नंदकुमार पटेल, सुशील पाण्डेय, टीकू देवांगन, मनोज ठाकुर, मोहसीन खान, लक्ष्मीधर पात्र, राजा खान, अनिल आहुजा, सुरेश जगतरामका, कमल शर्मा, महेश शर्मा, नरेन्द्र देवांगन, प्रवीण त्रिपाठी, प्रेम मोर्या, शेख ताजीम, अनुपम एवं अमित गुप्ता सहित अन्य पत्रकारगण मौजूद थे।