रायगढ़ – 26 फरवरी 2015/ एकीत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र राजीव नगर ए, जोगीडीपा, कयाघात बी, मिट्ठुमुडा बी में रिक्त कार्यकर्ता पद पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों का मूल्याँकन समिति के द्वारा अनंतिम मूल्याँकन सूची तैयार कर एकीत बाल विकास परिय्ाोजना रायगढ़ शहरी के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। इस संबंध में किसी भी आवेदिकाओं को कोई आपत्ति हो तो 2 मार्च साय्ां 5 बजे तक एकीत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी कार्यालय में लिखित में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।