रायगढ़ : तकनीकी शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी व जन शक्ति नियोजन के प्रमुख सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले एवं कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने आज जिले के युवक- युवतियोंं को कौशल उन्नयन करने के लिए संचालित ओपी जिंदल कम्यूनिटी कालेज प्रशिक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण कर प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू हुए। प्रमुख सचिव श्रीमती पिल्ले ने निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण ले रहे युवक-युवतियों को उनके विषय के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं उनके अनुभव जाने। उन्होंने कहा कि कम्यूनिटी सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर आपको राज्य एवं राज्य के बाहर रोजगार के अच्छे अवसर मिलते है तो इसका लाभ अवश्य उठायें। इससे आपको अपने प्रदेश के साथ दूसरे राज्यों को भी जानने का मौका मिलेगा। साथ ही वहां की कार्यप्रणाली से अवगत होंगे।
प्रमुख सचिव श्रीमती पिल्ले को कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने कम्युनिटी सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत 5 वीं से 12 वीं पास युवक-युवतियों को कम्यूनिटी सेंटर के माध्यम से दक्ष कर उनके लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने का प्रयास किया जा रहा है। कम्यूनिटी सेंटर में 5 वीं पास 18 वर्ष आयु के युवक-युवतियों के लिए मेशन, असिस्टेन्ट शूटरिंग कारपेंटर एण्ड स्काफ फोल्डर, पेन्टर असिस्टेन्ट, प्लम्बर, हाऊस होल्डर सर्विस तथा बार बेन्डर का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी तरह 8 वीं उत्तीर्ण के लिए एआरसी एण्ड गैस वेल्डर, मेन्टेेनेन्स एण्ड रिपेयर लोडर एण्ड फ्रन्ट लोडर, बेसिक फिटिंग वर्क फीटर, इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक, 10 वीं पास युवतियों के लिए ब्यूटी थेरेपी एण्ड हेयर स्टाईलिंग लेबल-1 ब्यूटीशियन आदि टे्रडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व कौशल दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के घरघोड़ा विकास खण्ड के ग्राम-बिच्छीनारा की सुशीला बेहरा को कौशल विकास प्रशिक्षण में पेंटर टे्रड में गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस योजना के तहत 2022 तक देश के 50 करोड़ युवक-युवतियों को हुनरमंद बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर ओपी ङ्क्षजंदल की डायरेक्टर मीरियम जे.कार्टे, नितीन चौबे, मनोज दत्ता, रोजगार अधिकारी प्रमोद जैन आदि उपस्थित थे।