रायगढ़ : 7 फरवरी 2015/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुशरण में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के तुरंत बाद जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन 13 फरवरी को और तथा प्रथम सम्मिलन 18 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन 16 फरवरी को और प्रथम सम्मिलिन 23 फरवरी को आयोजित होगा। कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने कार्यवाही संपादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। निर्देश में जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए कार्यक्रम तिथि व समय निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर श्री बंसल द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी अनुभागीय अधिकारी राजस्व और सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जिला जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवम् उपाध्यक्ष के निर्वाचन एवं प्रथम सम्मिलन आयोजन के संबंध में दिए गए निर्देश में उल्लेख किया गया है। छ.ग.पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 25 (1) के तहत जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष निर्वाचन सम्मिलन 13 फरवरी की सूचना पंचायत नियाँ 1995 के नियम के साथ उप सरपंच अध्यक्ष , उपाध्यक्ष निर्वाचन में विहित प्राधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के हस्ताक्षर से 7 फरवरी को जारी करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार जनपद पचायत के प्रथम सम्मिलन 18 फरवरी के लिए सूचना पत्र विहित प्राधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचायत द्वारा निर्धारित प्रारूप में नवनिर्वाचित जनपद सदस्य , अध्यक्ष , उपाध्यक्ष को 13 फरवरी को जारी करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार धारा 34 के तहत जिला पंचायत के प्रथम सम्मिलन 23 फरवरी हेतु सूचना पत्र विहित प्राधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रारूप-2 में नवनिर्वाचित जिला सदस्य , आद्यक्ष , उपाध्यक्ष को तिथि 18 फरवरी को जारी करने के निर्देश दिए है। प्रथम सम्मिलन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया जाएगा। उन्होंने जिला व जनपद पंचायत के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु समय अनुसूची के साथ निर्धारित समय -सीमा में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है। अध्यक्ष , उपाध्यक्ष के निर्वाचन कार्यवाही संपन्न होने के पश्चात पीठासीन अधिकारी द्वारा संपादित किए जाने संबंधी कार्यवाही विवरण की नमूना भी उन्होंने संलग्न प्रेषित किया है।
जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचन 16 फरवरी और जनपद पंचायत के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष निर्वाचन 13 फरवरी हेतु निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार नाम-निर्देशन प्रस्तुतीकरण अध्यक्ष पद के लिए प्रातः 10 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक तथा उपाध्यक्ष पद के लिए दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार नाम-निर्देशन की संवीक्षा एवं वैध पाये गये नाम-निर्देशन पत्रों का प्रकाशन अध्यक्ष पद के लिए पूर्वान्ह 11 बजे से 11.15 बजे तक तथा उपाध्यक्ष के लिए अपरान्ह 3 बजे से 3.15 बजे तक, नाम-निर्देशन की वापसी अध्यक्ष के लिए पूर्वान्ह 11.15 बजे से 11.30 बजे तक तथा उपाध्यक्ष के लिए अपरान्ह 3.15 बजे से 3.30 बजे तक, नाम-निर्देशन वापसी पश्चात विधि मान्य्ाता नाम निर्देशित अभ्यर्थियों के आधार पर मतपत्रों का तैयार किया जाना अध्यक्ष पद के लिए पूर्वान्ह 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा उपाध्यक्ष पद के लिए अपरान्ह 3.15 बजे से शाम 4 बजे तक, मतदान यदि आवश्यक हो अध्यक्ष पद के लिए दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक तथा उपाध्यक्ष पद के लिए शाम 4 बजे से 4.30 बजे तक, मतगणना अध्यक्षएवं उपाध्यक्ष दोनों के लिए मतदान समाप्ति के तुरंत बाद तथा परिणाम की घोषणा मतगणना के तुरंत बाद किया जाएगा।