परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना लैलूंगा द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए पात्र आवेदिकाओं से 6 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना लैलूंगा के नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक 11 दीवानपारा आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक पद रिक्त है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 9 लैलूंगा में आंगनबाड़ी सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र भदरापारा लैलूंगा के वार्ड क्रमांक 15 में मिनी कार्यकर्ता तथा मुकडेगा परियोजना अंतर्गत कटंगपारा सुबरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद, मिनी कार्यकर्ता के 4 पद क्रमश: इंदिरा आवास नहरकेला, इंदिरा आवास पाकरगांव, सुकबासुपारा, कटंकलिया एवं सराईपारा, सोनाजोरी तथा आंगनबाड़ी सहायिका के तीन पद क्रमश: गोहडीडीपा नारायणपुर, गोंडपारा कमरगा एवं झारआमा में रिक्त है। इसके लिए पात्र आवेदिकाओं से 6 मई तक आवेदन पत्र मंगाया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए 12 वीं तथा सहायिका पद के लिए 8 वीं पास होना अनिवार्य है। विधवा, परित्यकता एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले आवेदिकाओं तथा अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदिकाओं को अतिरिक्त अंक दिया जाएगा। आवेदिका अपना आवेदन सीधे अथवा पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास लैलूंगा / मुकडेगा में प्रेषित कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।