दुर्ग के बोरसी में आवर्धन पेय जल योजना फेस टू के तहत निर्मित पानी टंकी के साथ साथ सब्जी बाज़ार और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत निर्मित दुकानों का लोकार्पण प्रदेश के स्वास्थ्य और नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि केवल सड़क, बिजली, पानी की उपलब्धता ही विकास नहीं है बल्कि विकास तभी सार्थक है जब वो समन्वित हो। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्मार्ट सिटी की परिकल्पना की है और जब हम सोचते है कि हमारा शहर स्मार्ट हो तो उसमे अच्छी सड़क, 24 घने बिजली, वाई फाई नेटवर्क, जुग्गी मुक्त शहर, सुलभ परिवहन, स्वच्छता जैसी सुविधाओं से लैस होकर ही समार्ट सिटी की परिकल्पना पूरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के मापदंड यदि कोई होगा और उसमे दुर्ग को कसौटी पर रखा जाये तो इसमें दुर्ग शहर 70% स्मार्ट सिटी के रूप में दिखेगा इसमें सिर्फ 30% काम बाकि है, दुर्ग जो 70% स्मार्ट बना है इसमें योगदान अहम् योगदान दुर्ग की दस साल महापौर रही सरोज पाण्डेय, मंत्री रहे हेमचंद यादव और अरुण वोरा का भी है।
अमर अग्रवाल ने जनसभा को बताया कि आज कलेक्टर मीटिंग में दुर्ग के विकास को लेकर जो भी मांगे सामने आई है उसे मैंने तत्काल स्वीकृत किया है। मंत्री अमर अग्रवाल ने अरुण वोरा द्वारा दुर्ग के विकास में बाधा आने की बात का मंच से ही जवाब देते हुए कहा कि शहर विधायक जिन कामों के रुकने की बात कर रहे है उसके पीछे समान्य सभा की बैठक नहीं ही पाना बड़ी वजह है उन्होंने अरुण वोरा को समझाइश देते हुए कहा कि निगम में आपकी पार्टी के सभापति है उनसे कहिये दुर्ग नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक जल्द कराये ताकि जो विकास के काम रुके है वो गति पकड़ सके। मंत्री अमर अग्रवाल ने शहर में दो और हाट बाज़ार की आवश्यकता बताते हुए उसे जल्द बनवाने की बात कही। अमर अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों में वाटर एटीएम में एक रूपये डाल कर 5 लीटर पानी प्राप्त करने केलिए शहर में 10 वाटर एटीएम मशीन स्थापित की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में जिला अस्पताल में साल भर में ओपीडी में 1 लाख से अधिक तथा मोबाइल मेडिकल यूनिट से सेवा 40000 लोगों की सेवा को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्ष महापौर चन्द्रिका चंद्राकर ने कहा कि बोरसी क्षेत्र में बाज़ार के उद्घाटन से यहाँ की 15 हज़ार लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने दुर्ग को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने के लिए मोदी सरकार और प्रदेश सरकार को साधुवाद दिया। जनदर्शन और ई टेंडरिंग जैसी प्रक्रिया और सीसी टीवी कैमरा को शहर में जगह जगह स्थापित करने की योजना को महापौर ने शहर विकास के लिए अहम कदम बताया। श्रीमती चंद्राकर ने शिक्षित बेरोजगारों के लिए आजीविका मिशन और असंगठित मजदूरों के लिए बनी योजना को युवा हित की बेहतरीन योजना बताया। महापौर ने शहर विकास के लिए 28 करोड़ रूपये स्वीकृत करने की मांग नगरीय निकाय मंत्री से की।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सरोज पाण्डेय ने कहा कि बोरसी 10 साल पहले गाँव था और अब ये शहर बन गया है। 10 साल में बोरसी का कायाकल्प ही गया है। विकास पर राजनीति नहीं होना चाहिए और नगरीय निकाय मंत्री ने इसे ही ध्येय वाक्य मानकर शंकर नाला के लिए 14 करोड़, सड़क के लिए 14 करोड़, सहित आज 43 करोड़ दुर्ग को दिए है इस 43 करोड़ से शहर के विकास को गति मिलेगी।
पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष हेमचंद यादव ने कहा दस बरस पहले और आज के दुर्ग में जमीन आसमान का फर्क आया है, पहले पूरे छत्तीसगढ़ के लिए 300 करोड़ की राशि मिलती थी आज 3000 करोड़ की राशि का प्रावधान भी आसानी से हो जाता है, छत्तीसगढ़ को इस मुकाम पर बीजेपी ने ही लाया है अटलजी ने राज्य निर्माण करके इसके लिए मार्ग प्रशस्त किया है।
विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग में पानी टंकी के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और मंत्री अमर अग्रवाल को धन्यवाद दिया। अरुण वोरा ने शंकर नाला और कसारीडीह नाला के उद्धार के साथ साथ पीलिया की रोकथाम के लिए शहर की पानी की पाइप लाइन दुरुस्त करने की मांग उठाई।
भाजपा व कांग्रेस नेता मौजूद रहे : कार्यक्रम में विधायक सांवलाराम डाहरे, अरुण वोरा, लाभचंद बाफना, विद्यारतन भसीन, सभापति राजकुमार नारायणी, जिलाधीश आर शंगीता, एसपी मयंक श्रीवास्तव, ननि आयुक्त एसके सुन्दरानी, भाजपा जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत उपाध्यक्ष थानू राम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, जिला भाजपा महामंत्री कांतिलाल बोथरा, दीपक देवांगन, सुरेन्द्र बजाज, प्रमोद बाग, दिलीप साहू, राजेंद्र पाध्ये, अजय वर्मा, पार्षदगण दिनेश देवांगन, गायत्री साहू, प्रवीर मोहन पिंटू, सोहन जैन, सविता साहू, कविता तांडी, भारती बंजारे, कासीराम कोसरे, देवनारायण चंद्राकर, रीता बजाज, शिवेन्द्र परिहार, अरुण सिंह, विजय जल्कारे, शंकर दमाहे, कविता किंगरानी सहित अनेक भाजपा व कांग्रेस नेता मौजूद रहे।