रायगढ़ : जिला पंचायत कार्यालय परिसर में रखी अनुपयोगी सामग्री की नीलामी ऑफसेट प्राईज पर किया जाना है। इसके लिए इच्छुक क्रेताओं से शीलबंद लिफाफे में 24 अप्रैल तक दर आमंत्रित किया गया है। इच्छुक क्र्रेता 21 एवं 22 अप्रैल सोमवार एवं मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक अनुपयोगी सामग्री का अवलोकन कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला पंचायत रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस में संपर्क कर सकते है।