[aps] बिलासपुर जिले में मूल रूप से निवास करने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के 18 से 40 वर्ष आयु के बेरोजगार युवक-युवतियों जिनके परिवार की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 1,03,000 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 81,000 तक हो उनसे स्वरोजगार के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बिलासपुर द्वारा ऋण प्रदान किया जायेगा। इसके लिए 30 मई 2015 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। [/aps] आवेदक द्वारा जिस व्यवसाय के लिए आवेदन किया जा रहा हो, उस व्यवसाय का 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। महिला समृद्धि योजना, माइक्रो क्रेडिट योजना, महिला सशक्तिकरण योजना में केवल महिलाएं ही आवेदन करें। लघु व्यवसाय व स्माल बिजनेस योजना में महिला-पुरूष दोनों आवेदन कर सकेंगे।
[aph] इच्छुक आवेदक कार्यालयीन समय में आवेदन प्राप्त कर वर्तमान का फोटो चस्पा कर प्रमाणित कराएंगे [/aph] आवेदकों को तहसीलदार द्वारा जारी किया गया वर्तमान का आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र की मूलप्रति, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, व्यवसाय संबंधी अनुभव प्रमाण पत्र, व्यवसाय का फोटो ग्राफ्स मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड की प्रमाणित प्रति सहित आवेदन करना होगा। आवेदक द्वारा किसी प्रकार की सिफारिश अयोग्यता मानी जाएगी। निर्धारित तिथि पश्चात् आवेदन किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं होगा। विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।