रायगढ़, 7 अप्रैल 2015/ पशु चिकित्सा सेवाएं रायगढ़ के निर्देशन में आज ग्राम-औरभांठा में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 20 पशुओं का बांझपन उपचार, सर्दी-खासी से ग्रसित 58 बकरियों का उपचार, 115 मवेशियों के लिए विभिन्न औषधि वितरण, 6 पशुओं का गर्भ परीक्षण, 86 पशुओं को खुरहा-चपका का टीकाकरण एवं 2 कुत्ते को एंटिरेबीज टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम-औराभांठा के सरपंच श्री लोचन पटेल एवं ग्रामवासियों का शिविर को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा। चिकित्सा शिविर में डॉ. पूरन पटेल, डॉ. चंद्रशेखर पटेल के साथ सहायक क्षेत्र अधिकारी ओपी पटेल, एस.एल.चौधरी, एम.एस.पटेल, विजय पटेल, जयशंकर पटेल एवं प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गोपाल पटेल, पूरन सिंह पटेल एवं पशु परिचारक उपस्थित थे।