रायगढ़ – 26 फरवरी 2015/ छत्तीसगढ राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य श्री शरद श्रीवास्तव 27 फरवरी को एक दिवसीय रायगढ़ प्रवास पर रहेंगे। श्री श्रीवास्तव 27 फरवरी को रायपुर से प्रातः 8 बजे टेªन द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे रायगढ़ पहुंचेगे। तत्पश्चात दोपहर 2 बजे ओपी जिंदल इन्स्टिट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी रायगढ़ में युवा सभा कार्यक्रम में बतौर जज के रूप में सम्मिलित होंगे। श्री श्रीवास्तव 28 फरवरी को प्रातः 6 बजे स्टेशन से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।