रायगढ़- 1 जनवरी 2015/कलेक्टर श्री मुकेश बंसल के मार्गदर्शन में आज जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम की संय्ाुक्त टीम ने प्लास्टिक कैरी बैग के उपय्ाोग एवं विक्रय्ा पर प्रतिबंध लगाए जाने के राज्य्ा शासन के निर्णय्ा के परिपालन में कई दुकानों एवं प्लास्टिक विक्रेताओं के य्ाहां आकस्मिक रूप से दबिश देकर जांच-पडताल की कार्रवाई की। इस दौरान कई दुकानों एवं संस्थानों से बडी मात्र्ाा में प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किय्ाा गय्ाा। जब्त प्लास्टिक कैरीबेग को फिलहाल नगर निगम में रखा गय्ाा है जिसे बाद में सुरक्षित तरीके से डिस्ट्राय्ा किय्ाा जाएगा। अपर कलेक्टर श्री श्य्ााम धावडे के नेतृत्व में जांच-पडताल में जुटी अधिकारिय्ाों की टीम ने दुकानदारों, प्लास्टिक कैरीबेग विक्रेताओं एवं जन सामान्य्ा से इसका उपय्ाोग न करने की समझ्ााईश दी। अपर कलेक्टर श्री श्य्ााम धावडे ने बताय्ाा कि जांच-पडताल के दौरान अलंकार होटल, छप्पन भोग होटल सहित कई किराना स्टोर्स, संजय्ा काम्पलेक्स स्थित दुकानों में प्लास्टिक कैरीबेग की जांच-पडताल की गई। जय्ाराम रमेश किराना स्टोर्स तथा गंगोत्र्ाी प्लास्टिक, मित्तल प्लास्टिक में जांच-पडताल के दौरान बडी मात्र्ाा में प्लास्टिक कैरीबेग मिले जिसे जब्त कर लिय्ाा गय्ाा है। जांच-पडताल की टीम ने पवन प्लास्टिक संस्थान में दबिश देकर जांच की।
य्ाहां य्ाह उल्लेखनीय्ा है कि छत्तीसगढ शासन द्वारा एक जनवरी से राज्य्ा में प्लास्टिक कैरीबेग के उपय्ाोग, विक्रय्ा, भण्डारण, विनिर्माण, परिवहन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने के साथ ही छत्तीसगढ राज्य्ा को प्लास्टिक मुक्त राज्य्ा बनाने का निर्णय्ा लिय्ाा है। राज्य्ा शासन के इस निर्णय्ा के बारे में जिला प्रशासन द्वारा खाद्य विभाग एवं अन्य्ा विभागों के माध्य्ाम से प्लास्टिक विनिर्माण कर्ताओं, दुकानदारों एवं थोक विक्रेताओं व फुटकर विक्रेताओं को प्लास्टिक कैरीबेग का उपय्ाोग न किए जाने की समझ्ााईश दी गई थी। कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने इस संबंध में जिला स्तरीय्ा अधिकारिय्ाों की बैठक लेकर भी प्लास्टिक कैरीबेग के उपय्ाोग पर प्रतिबंध लगाए जाने के शासन के निर्णय्ा के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी और इसका जिले में कडाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा था। उन्होंने एसडीएम एवं समस्त नगरीय्ा निकाय्ा के अधिकारिय्ाों को अपने-अपने इलाके के दुकानदारों, प्लास्टिक कैरीबेग विक्रेताओं की बैठक लेने के साथ ही इसके उपय्ाोग को हतोत्साहित करने के लिए जन-जागरूकता का अभिय्ाान भी संचालित करने को कहा था।
Click Here to publish your news