रायगढ़: 27 जनवरी 2015/ कलेक्टर श्री मुकेश बंसल के मार्गदर्शन में स्कूल तथा कालेज के विद्यार्थियों के कैरियर मार्गदर्शन एवं लक्ष्य प्राप्ति के गुण सिखाने हेतु संचालित कार्यक्रम भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि का पांचवा चरण आगामी 9 फरवरी को आयोजित होगा। देश के प्रतिष्ठित आईआईटी कोचिंग संस्थान सुपर 30 के आनन्द कुमार रायगढ़ जिले के विद्यार्थियों से रूबरू होंगे तथा उन्हें पढाई तथा कै कैरियर में सफलता के टिप्स देने के साथ-साथ आईआईटी जेईई परीक्षा के संबंध में बहुमूल्य मार्गदर्शन देंगे। आनन्द कुमार बिहार के जाने-माने शिक्षक तथा विद्वान है, जिनकी प्रसीधी उनके आईआईटी कोचिंग संस्थान सुपर-30 से पूरे देश में है। आनन्द कुमार देश के चुनिंदा 30 विद्यार्थियों को जो समाज के गरीब तबकों से आते है, अपने संस्थान में प्रवेश देकर उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण देते है और प्रतिवर्ष उनके 25 से 30 विद्यार्थी आईआईटी में चयनित होने का गौरव हासिल करते है।
भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि के अंतर्गत सुपर थर्टी के आनन्द कुमार के एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन की जिम्मेदारी कलेक्टर ने कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह को सौंपी है। सहक कलेक्टर ने बताया कि यह जिले के विद्यार्थियों तथा विज्ञान संकाय के शिक्षकों के लिए एक अभूतपूर्व अवसर होगा जब वह आनन्द कुमार को सुन सकेंगे एवं उनसे आईआईटी प्रवेश परीक्षा का टिप्स प्राप्त करेंगे। सहायक कलेक्टर ने जिले के कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों , विज्ञान संकाय के शिक्षकों, अभिभावकों तथा सामान्य नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कलेक्टर श्री बंसल ने जिस भावना के साथ इस वृहद आयोजन की रूपरेखा तैयार की है उसका अधिक से अधिक लाभ जिले के विद्यार्थी उठाएं ताकि रायगढ़ जिले की युवा कैरियर में सफलता के नये मुकाम हासिल कर सकें। इस कार्यशाला के पंजीयन की अंतिम तारीख 5 फरवरी रखी गई है। निर्धारित समयावधि के बाद पंजीयन नहीं किया जाएगा। कार्यशाला में बैठक व्यवस्था पंजीयन कूपन के आधार पर रखी जाएगी।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि प्रसिध यूरोपीय पत्रिका फोकस ने आनन्द कुमार को विश्व के चुनिन्दा आसाधारण लोगों की सूची में सम्मिलित किया है। अमेरिकन मैथेमेटिक्स सोसायटी ने अपनी पत्रिका मैथ्स डाइजेस्ट में आनन्द कुमार को नायक निरूपित किया है। डिस्कवरी चैनल पर आनन्द कुमार का एक घंटे का वित्तचित्रण भी प्रसारित हो चुका है। सहाय कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह ने बताया कि कलेक्टर बंसल के प्रयासों के फलस्वरूप आनंद कुमार ने रायगढ़ आकर एक दिवसीय वृहद कार्यशाला के आयोजन की सहमति दी है जो आगामी 9 फरवरी को संपन्न होगी। इस कार्यशाला में तीन चरणों में प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम होगा। प्रथम चरण प्रातः 9 से दोपहर 12.30 बजे तक विद्यार्थियों के लिए, द्वितीय चरण दोपहर 2 से अपरान्ह 3.30 बजे तक शिक्षकों के लिए तथा तृतीय चरण शाम 5 से 6.30 बजे तक अभिभावकों के लिए होगा। इस कार्यशाला में सम्मिलित होने के इच्छुक विद्यार्थियों को जिला कार्यशाला कक्ष क्रमांक 87 में श्री विष्णु अग्रवाल मोबाईल नंबर 98271-13036 से संपर्क कर पंजीयन कराना होगा। पंजीयन उपरांत उन्हें कूपन प्रदान किया जाएगा, जिसके माध्यम से विद्यार्थी कार्यशाला में सम्मिलित हो सकेंगे। विद्यार्थियों के लिए प्रातः 9 से 12.30 तक होने वाले चरण में दो सत्र होंगे। प्रथम सत्रमें उन्हें अपने कैरियर के चुनाव लक्ष्य की प्राप्ति व सफलता से संबंधित अमूल्य टिप्स दिए जायेंगे तथा दूसरे सत्र्ा में सत्र परीक्षा से संबंधित मार्गदर्शन दिया जाएगा। विद्यार्थियों हेतु प्रथम सत्र अनिवार्य होगा। स्कूलों के विद्यार्थियों का पंजीयन स्कूल के प्राचार्य के मांध्यम से भी किया जा सकेगा, इसके लिए प्राचार्य को भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सूची जिला कार्यशाला कक्ष क्रमांक 87 में जमा करानी होगी वहां से उन्हें आवश्यक सांख्या में कूपन प्राप्त हो सकेंगे। इस कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्राचार्यराजेश डेनियल से मोबाईल नंबर 98263-35975 में संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। इंजिनियरिंग के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी क्षेत्र्ाों में जाने के इछुक विद्यार्थियों हेतु सुपर 30 के आनन्द कुमार की कार्यशाला एक स्वर्णिम अवसर है और जिले के अधिकाधिक छात्र्ा-छात्र्ााओं को इसका लाभ लेने का य्ाह एक बहुमूल्य अवसर होगा। पंजीयन उपरांत विद्यार्थियों की संख्य्ाासांख्या के आधार पर कार्यशाला के स्थान का चयन किया जा सकेगा। पंजीयन आज दिनांक 28 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है।