रायगढ़, 10 मार्च 2015/ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 एवं 19 मार्च को प्रात: साढ़े 9 बजे से शाम 5 बजे तक भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन हेडक्वाटर छत्तीसगढ़ और ओडि़शा सब एरिया, गुढियारी रोड कोटा कालोनी रायपुर में किया जाएगा। रैली में कैन्टीन, ई.सी.एच.एस., मेडिकल कैम्प, पेंशन सेल, एसबीआई लोन तथा चाय और भोजन की व्यवस्था होगी। रेल्वे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड से भूतपूर्व सैनिकों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने हेतु गाड़ी व्यवस्था की गई है। यात्रा टिकट प्रस्तुत करने पर किराया राशि भी दी जाएगी।