खरसिया – खरसिया ब्लाक में बिना अनुमति के दूरसंचार विभाग के ठेकेदार द्वारा सड़कों के किनारे किये जा रहे खुदाई के कारण आयेदिन दुर्घटना हो रही है। इस संबंध में युवक कांग्रेस के लोक सभा अध्यक्ष रविन्द्र गबेल ने एसडीएम से शिकायत की है।
शिकायत में कहा गया है कि प्रत्येक गांव को इंटरनेट से जोडऩे के लिए दूरसंचार विभाग की ओर से केबल को गांव-गांव में बिछाना है। लेकिन केबल बिछाने का यह कार्य ठेकेदार की ओर से बिना अनुमति के किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से खुदाई की अनुमति लेनी चाहिए थी। लेकिन यह अनुमति नहीं ली गयी। इस योजना के तहत ग्रामीण अंचल की जमीन भी खोदी जा रही है। इसकी अनुमति भी ठेकेदार ने नहीं ली है। जब ग्रामीण इस संबंध में ठेकेदार से सवाल करते हैं तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। सड़क के किनारे खोदे जा रहे गड्ढे और उससे निकली मिट्टी बेतरतीब तरीके से है। ऐसे में वर्तमान में दुर्घटनाएं हो रही हैं। यदि यही स्थिति रही तो बरसात के दिनों में लोगों का गांव से निकलना मुश्किल हो जायेगा।
आए दिन गिर रहे मवेशी
लोगों की माने तो बीएसएनएल ठेकेदार की ओर से खोदे जा रहे इन गड्ढों में मवेशी गिर रहे हैं। हाल ही एक गाय को ग्रामीणों ने जेसीबी के सहारे निकाला था। जबकि ठैकेदार के माथे पर कोई शिकन नहीं थी।