[pullquote-left] मंत्री श्री अग्रवाल ने सवा पांच करोड़ के कार्यो का भूमि पूजन किया [/pullquote-left]
रायगढ़ : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यकर, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज रायगढ़ नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के नगरीय क्षेत्रों में लोक सुराज अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि बीते 11 सालों में विकास के मामले में रायगढ़ शहर की तस्वीर बदल गई है। रायगढ़ आज राज्य के तेजी से विकसित होने वाले शहरों में एक है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ शहर ही नहीं अपितु पूरे जिले में विकास के काम तेजी से हो रहे है। आने वाले समय में रायगढ़ छत्तीसगढ़ का सबसे विकसित और सुंदर जिला होगा। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम में लोक सेवा गारंटी केन्द्र का विधिवत शुभारंभ किया। मंत्री श्री अग्रवाल ने रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के अमलीभौना में 14.70 लाख रुपए की लागत से निर्मित उचित मूल्य दुकान का लोकार्पण करने के साथ ही सवा पांच करोड़ की लागत वाले पांच कार्यों का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल, श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया एवं श्रीमती केराबाई मनहर, महापौर मधु किन्नर, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व महापौर महेन्द्र चौहथा, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालक डॉ. रोहित यादव, कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी सहित सर्वश्री राजेश शर्मा, श्रीकांत सोमावार, जवाहर नायक, गुरूविंदर घई सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्षदगण मौजूद थे। मंत्री श्री अग्रवाल ने रायगढ़ शहर में पौने दो करोड़ की लागत से सिटी बस डिपो एवं टर्मिनल निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। 53.70 लाख रुपए की लागत वाले सूर्या विहार में ईडब्ल्यूएस आवासों के निर्माण, एक करोड़ 54 लाख 10 हजार रुपए की लागत से उर्दना से सर्किट हाऊस तक नाली निर्माण, 92 लाख रुपए की लागत से मेरीन ड्राईव पर रिटेनिग वाल, कल्वर्ट एवं सडक़ निर्माण कार्य तथा 51.70 लाख रुपए की लागत से मोदी नगर विनोबा नगर में आरसीसी नाला निर्माण की आधारशिला रखी।
मंत्री श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि जन सामान्य को मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या कराना शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है। डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बीते 11 सालों से जन सामान्य के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का काम कर रही है। लोक सुराज अभियान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में 14 अप्रैल से पूरे राज्य में संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकारी कामकाज की समीक्षा और जन सामान्य से भेट-मुलाकात कर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का तत्परता से निराकरण करना है। उन्होंने कहा कि लोक सुराज अभियान के माध्यम से जनता से मिले फीडबेक के आधार पर योजनाओं एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने एवं उसके क्रियान्वयन में मदद मिलती है। इस अवसर पर उन्होंने केलो सिंचाई परियोजना रायगढ़ की नवीन जल आवर्धन योजना, मेडिकल कालेज का उल्लेख करते हुए कहा कि ये सब काम डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में हुआ है। एयरपोर्ट का काम शीघ्र शुरू होगा। मंत्री श्री अग्रवाल ने केलो नदी के जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए इस नदी में शहर के 6 नालों के गंदे पानी को मिलने से रोकने की भी कार्ययोजना तैयार कर उसे अमल में लाने की बात कही।
[pullquote-left] कार्यक्रम में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनान्तर्गत 23 हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपए का सहायता राशि का चेक तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 26 महिला स्व-सहायता समूहों को 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। [/pullquote-left] कार्यक्रम को महापौर मधु किन्नर ने भी संबोधित किया। उन्होंने विकास के लिए जनप्रतिनिधियों से एकजुट होकर बिना किसी भेदभाव के काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विकास के लिए हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने बताया कि लोक सुराज अभियान के अंतर्गत कुल 162 शिविर लगाकर जन सामान्य से भेट-मुलाकात एवं उनकी समस्याओं सुनवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि रायगढ़ नगर निगम के विभिन्न वार्डो में कुल 24 तथा खरसिया नगर पालिका क्षेत्र में 18 शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने लोक सुराज अभियान के दौरान स्वास्थ्य शिविर, कुपोषण मुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयास, कौशल विकास तथा राजस्व के मामलों के निराकरण के बारे में भी जानकारी दी।