विधायक रोशन लाल ने रेलमंत्री से की अनुशंसा
रायगढ़ :- बिलासपुर जोन से ए अपग्रेड का दर्जा पाने वाले रायगढ़ रेलवे स्टेशन में स्टेशन से दक्षिण दिशा की ओर एक और पार्किंग व टिकट बुकिंग काउंटर खोल जाने की आवष्यकता के मद्देनजर रायगढ़ विधायक रोशन लाल द्वारा केंद्रीय रेलमंत्री सुरेष प्रभू एवं सांसद विष्णुदेव साय को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया है
विधायक के जनसंपर्क अभियान के दौरान शहर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ने उनका ध्यान इस विषय पर आकर्षित कराया था। लोगों की मांग एवं यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने मामले को गंभीरता से लिया और रेलवे स्टेशन में सुविधा बढ़ाने के लिए यह अभियान छेड़ा है।
वर्तमान में रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का दबाव काफी हद तक बढ़ रहा है ऐसा इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि जिले में अब पूर्व की अपेक्षा औद्योगिक विकास की रफ्तार ने जोर पकड़ा है। बढ़ते औद्योगिकरण के साथ ही जनसंख्या दर भी समय के साथ बढ़ रहा है। वर्तमान में बिलासपुर डिविजन से ए अपग्रेड का दर्जा पाने वाले रायगढ़ रेलवे स्टेशन से विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन हो रहा है। ऐसे में उक्त परिवहन स्थल के लिए महज एक ही वाहन पार्किंग स्थल और टिकट बुकिंग काउंटर रेल यात्रियों को राहत देने में कारगर नहीं हो पा रही है। दुसरे षब्दो में कहा जाए तो रेलवे स्टेशन में मिलने वाली सुविधा से रेल यात्रियों को संतुष्टि नहीं मिल रही है। रेलवे स्टेशन की सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए जनता द्वारा जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत भी कराय है। रायगढ़ रेलवे स्टेशन के दक्षिण दिषा याने कबीर चैक होते हुए सारंगढ़ और वर्तमान में भविष्य के लिए तैयार होने वाली मेगा प्रोजेक्ट एनटीपीसी व अन्य दक्षिण दिषा में रहने वाले लोगों के लिए नवीन टिकट बुकिंग काउंटर व वाहन पार्किंग स्थल खोला जाना नितांत आवष्यक है। षहर के बारे में ही अगर बात किया जाए तो अकेले कबीर चैक क्षेत्र में नगर पालिक निगम अंतर्गत 12 वार्ड षामिल हैं जिसमें तकरीबन 40 हजार लोग निवास करते हैं एवं सारंगढ़ तक के लोग ट्रेन पकड़ने के लिए रायगढ़ रेलवे स्टेशन आते हैं। उन्हें ट्रेन की टिकट और पार्किंग स्थल के लिए भीड़भाड़ और षहर के भीतर से होकर स्टेशन पहुंचना पड़ता है। दक्षिण की ओर बुकिंग काउंटर एवं पार्किंग स्थल हो जाने से सुविधा का सीधा लाभ जनता को मिलेगा। इस प्रकार की सुविधा से केवल षहर में रहने वाले नागरिकों को ही नहीं बल्कि सारंगढ़, बरमकेला, एनटीपीसी, सहित उड़ीसा के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी राहत मिल सकती है।
रायगढ़ विधायक रोशन लाल को क्षेत्र के जनता द्वारा जनसंपर्क अभियान के दौरान कई बार रेलवे स्टेशन रायगढ़ में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक अन्य वाहन पार्किंग स्थल और टिकट बुकिंग काउंटर खुलवाने का फरमान भेजा गया है। चूंकि जनप्रतिनिधि भी रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं के प्रति पहले से ही गंभीर थे लिहाजा जनहितों के मद्देनजर उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री सुरेष प्रभू एवं सांसद विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर उनका ध्यान रायगढ़ रेलवे स्टेशन की तरफ आकृष्ट करवाए हैं।