[su_heading size=”17″ margin=”10″]राष्ट्रीय कैरम स्पर्धा का समापन आज[/su_heading]
[aph] रायगढ़ : [/aph] बोईरदादर स्थित स्टेडियम में चल रही 23 वीं आल इंडिया फेडरेशन कैरम चैम्पियनशील प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से से नेशनल व इंटरनेशनल खिलाडिय़ों का जमावड़ा है, देशभर के कैरम ख्लिाड़ी वर्तमान में रायगढ़ में अपने खेल का प्रदर्शन कर रहें है। वहीं इस खेल में महिलाओं कि बात की जाये तो 6 इंटरनेशनल महिला खिलाडिय़ों में अब 3 महिला खिलाड़ी बचे है। जिसमें वर्तमान महिला खिलाडिय़ों को पछाड़ा।
23 वीं आल इंडिया फेडरेशन कैरम प्रतियोगिता में नशेनल व इंटरनेशनल स्तर के 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहें है और इस प्रतियोगिता में अब तक 14 बाईट स्लेम लगे है स्लेम का मतलब ओपन टू फिनीस कहा जाता है। साथ ही इस प्रतियोगिता में 4 ब्लेक स्लेम लगे है। अब तक हुई पूरी प्रतियोगिता में शुरूआत से बहुत उल्टफेर हुआ है जिसमें इंटरनेशनल एक खिलाड़ी को छोड़ बाकी सभी बाहर हो गये और मजे की बात तो यह है कि दो बार वल्र्ड चैम्पियन रहे योगेश परदेशी भी खेल से बाहर हो गये है। वहीं इस खेल में महिलाओं कि बात की जाये तो 6 इंटरनेशनल महिला खिलाडिय़ों में अब 3 महिला खिलाड़ी बचे है। जिसमें वर्तमान महिला खिलाडिय़ों को पछाड़ा। इस राष्ट्रीय कैरम प्रतियोगिता का समापन आज दोपहर 3 बजे स्टेडियम में होगा जिला कैरम एशो. अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने शहर के सभी खेल प्रेमी जनता से निवेदन किया है कि समापन अवसर पर उपथित होकर खिलाडिय़ों को उत्साह वर्धन करें।