रायगढ़ : समारोह के कार्यक्रम का यूट्यूब के माध्यम से लाईव प्रसारण पहली बार किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती अलरमेलमंगई डी के मार्गदर्शन में मंच के दोनों ओर हिडन कैमरा लगाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का कव्हरेज और यूट्यूब पर लाईव प्रसारित किया जा रहा है। यूट्यूब के माध्यम से प्रसारण की यह व्यवस्था फ ास्टनेट और राधे कम्प्यूटेक के सहयोग से की गई है। चक्रधर समारोह के इतिहास में पहली बार यह अभिनव प्रयोग बेहद सफल हो रहा है। जिला प्रशासन के इस प्रयास को लोग सराह रहे है। यूट्यूब पर चक्रधर समारोह का लाईव प्रसारण लिंक http://tiny.cc/cslive2015 को क्लिक कर देखा जा सकता है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि 31 वे चक्रधर समारोह का आयोजन 17 सितम्बर से 26 सितम्बर तक किया जा रहा है। रायगढ़ के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले इस समारोह में गीत-संगीत एवं कला के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुति देते है। इस बार चक्रधर समारोह की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में देश के ख्याति प्राप्त सरोद वादक पदमविभूषण अमजद अली खॉ, सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना श्रीमती यास्मीन सिंह ने अपनी प्रस्तुति दी है।
[aps] चक्रधर समारोह के दूसरे दिन 18 सितम्बर को रायगढ़ के सुश्री सौम्या षड़ंगी का ओडिसी नृत्य, रायपुर के गौतम चौबे का गायन, कु. अदिति बोहिदार का ओडिसी नृत्य, कोलकाता के अशीम बंधु का कथक, मुम्बई की सुश्री निरू सभरवार की सप्तरंग एवं श्री समुंदर खान तथा साथियों द्वारा राजस्थानी लोकगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। [/aps] 19 सितम्बर को पं. रामलाल एवं श्री भूपेन्द्र बरेठ कथक रायगढ़ घराना, गोविन्दा शर्मा का शास्त्रीय नृत्य, सुश्री अदिती काले बिलासपुर की कथक प्रस्तुति, पदमभूषण बेगम परवीन सुल्ताना का गायन, असम की सुश्री संजुक्ता बरूआ का सत्रिय नृत्य, रायपुर की सुश्री अल्का चंद्राकर द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकरंग की प्रस्तुति दी जाएगी। 20 सितम्बर को महिला समूह रायगढ़ की हनुमान चालीसा पर नृत्य नाटिका, भुवेनश्वर की श्रीमती के.भानुश्वरी का वायलिन, रासिक मोहम्मद का पियानो, कोलकाता के विक्रम घोष का तबला वादन, रायपुर की सुश्री अंकिता राउत का ओडिसी नृत्य, दिल्ली के निजामी बंधु का कव्वाली गायन होगा। 21 सितम्बर को रायगढ़ की सुश्री श्रुति चौकसे का कथक, रायपुर की श्रीमती अनिता शर्मा का गायन, सारंगढ़ का पंथी नृत्य, रायपुर के श्री प्रमुजंय चतुर्वेदी का गजल, अजय आठले का इप्टा नाटक, योगेन्द्र चौबे का गुडी नाटक एवं युवराज सिंह द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। 22 सितम्बर को रायपुर की सुश्री पलक तिवारी का शास्त्रीय गायन, बिलासपुर की श्रीमती रागिणी कावठेकर का शास्त्रीय गायन, श्री बाबू पाणिग्राही का गायन, बैंगलोर की श्रीमती मानी राव का भरत नाट्यम, मुम्बई की सुश्री नंदिता पुरी का कथक, पं. उदय कुमार मलिक का पखावज वादन होगा। 23 सितम्बर को रायपुर की सुश्री भारती राजपुत का सुगम गायन, सारंगढ़ के श्याम लाल चौहान का शास्त्रीय गायन, भुवनेश्वर की सुश्री गायत्री चांद का ओडिसी नृत्य, पश्चिम बंगाल की चिनिबस महतो का छाऊ नृत्य एवं कवि सम्मेलन होगा। 24 सितम्बर को भिलाई के रथीस बाबू का भरतनाट्यम, जशपुर का आदिवासी नृत्य, मुम्बई की सुश्री रसिका शेखर का फ्यूजन, नई दिल्ली की सुश्री कविता द्विवेदी का त्रिधारा, रायपुर के पदमश्री अनुज शर्मा का छत्तीसगढ़ रागरंग होगा। 25 सितम्बर को श्री सुनील वैष्णव एवं सुश्री बासंती वैष्णव का रायगढ़ घराना, सुश्री शालिनी पिल्लई का कुचीपुड़ी, असम के मधुर जिया का बिहू नृत्य, मुम्बई के पद्म विभूषण पं. हरिप्रसाद चौरसिया का बांसुरी वादन एवं मुम्बई की सुश्री पीनाज मिसानी का गजल गायन होगा। चक्रधर समारोह की अंतिम रात 26 सितम्बर को मुम्बई के पद्मविभूषण पं. जसराज का गायन होगा।