राबर्टसन ( 29 जुलाई ) खरसिया ब्लाक के ग्राम पंचायत चपले मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टाटा सोमू CG 02 4173 नम्बर के गाड़ी को केंद्र के बी. एम. ओ. वा मरीजो के लिए उपयोग किया जाता था। जिसे दिन मे सुभाष डनसेना व रात्रि मे मोती यादव नाम के ड्राइवर चलाते है। इस गाड़ी का उपयोग स्वास्थ्य केन्द्र के अन्य कर्मचारी भी अपनी निजी कार्यो के लिए करते रहते है। जो आज सुबह लगभग 8 बजे इस गाड़ी का उपयोग दुजराम पटैल के द्वारा किया जा रहा था। जो वार्ड ब्वॉय के पद पर पदस्थ है। दुजराम के द्वारा गाड़ी को स्वास्थ्य परिसर से बाहर निकालने के दौरान नए बन रहे बाउण्ड्री वाल के किनारे को ठोकर मार दी जिससे गाड़ी के शीशे व अन्य भाग को काफी नुकसान हो गया है। और गाड़ी वही पर गड्ढ़े मे ही फंस गया था जिसे जे. सी. बी. के द्वारा निकाला गया। और आनन फानन मे गाड़ी को रिपेयरिंग के लिए रायगढ़ भेज दिया गया है ।
” गाड़ी को मेरे आने से पहले दुजराम चला
रहा था जो ठोकर मार दी , दुजराम के द्वारा
गाड़ी को बनवाने की बात कही तो गाड़ी को
रायगढ़ रिपेयरिंग के लिए लाए हैं ।
– सुभाष डनसेना ( ड्राइवर )
” मरीज लेने के लिए गाड़ी को निकाल रहे थे
उसी समय ठोकर लग गई है । गाड़ी को
मोती यादव चला रहा था ।
– डाॅ. सुरेश कुमार राठिया
(बी. एम. ओ. चपले )
” इस घटना की जानकारी मुझे आप के द्वारा
मिल रही है ।जिसे जांच कर उचित कार्यवाही
किया जाएगा ।
– हरवंश उरांव
( सी. एम. ओ. रायगढ़ )
[author title=”न्यूज़ सौजन्य : तारेन्द्र डनसेना ” image=”https://mycitymychoice.com/wp-content/uploads/2015/07/Reporter.png”][/author]