[pullquote-left]नेत्र वार्ड में मरीजों की सुविधा के लिए बनेगा अटैच लेट-बाथ. जिला चिकित्सालय की साफ-सफाई को बेहतर बनाने होगा नया ठेका[/pullquote-left]
कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने आज सुबह आकस्मिक रूप से जिला चिकित्सालय पहुंचकर विभिन्न वार्डों का सघन मुआयना किया और चिकित्सा व्यवस्था की नब्ज टटोली। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय आने वाले मरीजों को हर संभव बेहतर ईलाज की सुविधा मुहैय्या कराने के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों के ईलाज एवं जिला चिकित्सालय परिसर सहित वार्डो की साफ-सफाई में किसी भी तरह की कोताही हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने वर्तमान ठेकेदार द्वारा जिला चिकित्सालय की साफ-सफाई में बरती जा रही लापरवाही की शिकायत मिलने पर न सिर्फ नाराजगी जताई बल्कि सिविल सर्जन डॉ.वाय.के.शिन्दे को सफाई का ठेका निरस्त कर नये सिरे से ठेका आमंत्रण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि नये सफाई ठेका की शर्त में जिला चिकित्सालय के रसोईघर, कपड़ा धोने एवं नहाने के स्थान की रोजाना अनिवार्य रूप से साफ-सफाई को शामिल किया जाए।
[pullquote-right]कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने इस अवसर पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.उरांव, सिविल सर्जन डॉ. शिन्दे को मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें दिए जाने वाले नाश्ते एवं भोजन की गुणवत्ता, पौष्टिकता व ताजगी का विशेष रूप से ध्यान रखने की हिदायत दी। कलेक्टर ने इस मौके पर मरीजों को दिए जाने वाले भोजन के लिए उपयोग में आने वाले खाद्यान्न चावल, दाल, चना की क्वालिटी का भी मुआयना किया।[/pullquote-right]
कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने इस दौरान जिला चिकित्सालय के सभी वार्डों का एक-एक कर मुआयना किया और वहां भर्ती मरीजों से ईलाज, चिकित्सकों व दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी पूछताछ की। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय स्थित पंजीयन काउंटर, पोषण पुर्नवास केन्द्र, ब्लड बैंक, एक्सरे कक्ष एवं आर्थोपेडिक कक्ष का भी मुआयना किया। नेत्र वार्ड के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां संधारित पंजी का अवलोकन एवं चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली। नेत्र वार्ड के मरीजों की सुविधा के लिए कलेक्टर ने वार्ड में अटैच लैट-बाथ बनवाए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय परिसर में उचित स्थानों पर डस्टबीन रखवाए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कचरा लोग डस्टबीन में डाले, इसके लिए मरीजों एवं उनके परिजनों को लगातार समझाईश दी जानी चाहिए।