[pullquote-left] बरौनाकुण्डा शिविर में निराकृत हुए 63 मामले [/pullquote-left]
लोक सुराज अभियान के अन्तर्गत आज जिला प्रशासन द्वारा घरघोड़ा विकासखंड बरौनाकुण्डा मे जनशिकायतों की सुनवाई एवं निराकरण के लिए शिविर लगाया गया। कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी और धरमजयगढ़ के विधायक श्री लालजीत सिंह खडिया ने इस मौके पर ग्रामीणों के आवेदनों एवं शिकायतों की सुनवाई की और संबंधित विभाग के अधिकारियांे कर्मचारियों को तलबकर निराकरण के र्निदेश दिए । शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 101 आवेदन मिले थे जिसमंे से 63 आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया। मांग संबंधी 38 आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधितों विभागों को यथाशीघ्र प्रस्ताव एवं प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए गए।
लोक सुराज अभियान के तहत आयोजित हो रहे जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर श्री मंगई डी संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव से ग्रामीणों की मौजूदगी मंे गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेजयल विद्युत, आंगनबाड़ी, मध्यान्ह भोजन, पूरक पोषण आहार, राशन दुकान से खाद्यान्न का वितरण, खाद-बीज के भंडारण और उठाव की पूछताछ करने के साथ ही गावों में पदस्थ शासकीय अमले के कामकाज उपस्थिति एवं ग्रामीणों से व्यवहार आदि की समीक्षा करती है। बरौनाकुण्डा एवं आसपास के हल्के के पटवारियों की मुख्यालय में न रहने की शिकायत पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए तहसीलदार घरघोड़ा को सभी पटवारियों का अनिवार्य रूप से अपने मुख्यालय में रहना सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यालय में न रहने वाले पटवारियांे के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने नवागढ़ ग्राम में स्थापित हैण्डपम्पों के पानी में आयरन की मात्रा अत्यधिक होने की शिकायत मिलने पर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को पेयजल के नमूने की जांच एवं आयरन रिम्हूवल यंत्र लगाए जाने के निर्देश दिए।
विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने इस अवसर पर शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्या के निदान के लिए शिविर लगाया जाना एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंनें ग्रामीणों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की। विधायक श्री राठिया ने छोटे गुमड़ा से टेन्डा तक 5 किमी वनमार्ग तथा जरकट से कुडूमकेला 6 किमी वनमार्ग का डब्ल्यू बीएम कराये जाने के साथ ही कया में खालघाट नाला तथा फगुरम में कुरकुट नाला पर स्टापडेम का निर्माण कराये जाने पर जोर देते हुए कहा कि यह इस क्षेत्र के लोगांे की सुविधा के लिए जरूरी है । शिविर को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंूगोबाई राठिया जनपद अध्यक्ष श्रीमती उसावती पैकरा, जनपद उपाध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। उन्होनें कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के तहत पंचायत पदाधिकारियों विशेषकर सरपंचों को शासन ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होनें सरपंचों से शासन के मंशानुरूप काम करने और गांव के पात्र लोगांे को शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ दिलाने की अपील की है।
शिविर में विधायक श्री राठिया ने किसान समृद्धि योजना अन्तर्गत ग्राम कठरापाली के कृषक कार्तिकराम कंवर और गोपीराम गोड़ तथा टेरम के कृषक नोहरसाय कवर को 43-43 हजार रूपये की अनुदान सहायता राशि का चेक प्रदान किया। जरकट के कृषक हिम्मत एवं बरौनाकुण्डा के कृषक सहदेव को स्प्रिकलर सेट प्रदान किया गया। ग्राम बिजारी के कृषक नेहरूलाल तथा ग्राम कठरापाली के कृषक रामकुमार को डीजल पम्प, बरौनाकुण्डा के कृषक संतराम एवं प्रेमसाय को स्प्रेयर प्रदान किया गया। इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा 5 कृषकों को उड़द बीज मिनीकिट तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा 10 कृषकों को हाइब्रिड टमाटर बीज के पैकेट प्रदान किए गए। शिविर में वनमंडलाधिकारी आर.के. पांडेय,सहायक आयुक्त सी.एल.जायसवाल,शिक्षा अधिकारी मनीन्द्र श्रीवास्तव, महिला बाल विकास अधिकारी अजय शर्मा, खाद्य अधिकारी के.के.घोरे, उप संचालक कृषि एम.आर.भगत,उप संचालक समाज कल्याण एन.पी.पटेल, सीईओ जनपद पंचायत श्री नायक सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।