[aps] लाइवलीहुड कालेज में उठा सकते है फ्री कोचिंग व मार्गदर्शन का लाभ : कलेक्टर, एसपी के साथ प्रशासनिक अधिकारी लेंगे क्लास [/aps] जिला प्रशासन की पहल पर जिले में ऐसे क्लास की शुरूवात हो गई है जहां पर निःशुल्क में आपको कलेक्टर,एसपी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी बनने का अवसर मिलेगा। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी बनने का सपना बुनने वाले जिले के ऐसे गरीब और बेबस छात्र-छात्राये जो अपनी गरीबी औ दूसरे कारणों से किसी बड़े शहर में जाकर महंगे कोचिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला नही ले सकते उन छात्र-छात्राओं को अब ंिचंता करने की जरूरत नही है। आप में यदि लगन है और आप मेहनती है,दृढसंकल्पी है और आईएएस,आईपीएस या राज्य प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते है तो निश्चित ही फ्री कोंिचंग और मार्गदर्शन की सुविधा आपको आपकी मंजिल तक पहुचानें में संजीवनी साबित होगी। जिले में एक माह से अधिक समय तक चलने वाली इस क्लास में आपको कलेक्टर,पुलिसअधीक्षक,अन्य आईएएस,आईपीएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मार्गदर्शन देने के साथ सफलता के लिये आवश्यक टिप्स भी देंगे।
[aps] आईटीआई रामपुर सिंचाई कालोनी स्थित लाइवलीहुड कालेज में संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी) और राज्य प्रशासनिक सेवा (पीएससी) परीक्षा की तैयारी के लिये कक्षाये प्रारंभ की गई है। [/aps] इस क्लास में विद्यार्थियों को प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ मुख्य परीक्षा की तैयारी कराई जायेगी। लाइवलीहुड कालेज में यह कक्षा शाम 6 बजे से 7 बजे तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिये मार्गदर्शन और कोचिंग प्रदान करने के साथ विद्यार्थियों द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का उत्तर भी यहा प्रदान किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी जो यूपीएससी और पीएससी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको लगातार एक माह से अधिक समय तक कोचिंग दी जायेगी। इसके लिये जो भी छात्र इच्छुक है वे सीधे लाइवलीहुड कालेज में पहुचंकर अपनी पंजीयन करा सकते है।
[aph] कलेक्टर ने किया उदघाटन [/aph]
कलेक्टर श्रीमती रीना कंगाले ने आज लाइवलीहुड कालेज में जिले के छात्र-छात्राओं के लिये यूपीएससी,पीएससी परीक्षा की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग सह मार्गदर्शन क्लास की शुरूवात की। लगभग 140 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में आज से कक्षा प्रारंभ कर दी गई। इस दौरान श्री विलास संदीपान भोसकर,आईएएस, सीईओ,जिला पंचायत,श्री देवंेद्र पटेल,राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी,श्री डी के. कौशिक,जिला शिक्षा अधिकारी,श्री जे.पी.खांडे,प्राचार्य लाइवलीहुड कोलज तथा जिला रोजगार अधिकारी,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री संदीप पांडे भी उपस्थित थे।
[aph] आईएएस बनने का लक्ष्य लेकर करे परीक्षा की तैयारी -कलेक्टर श्रीमती रीना कंगाले [/aph]
कलेक्टर श्रीमती रीना कंगाले ने उपस्थित विद्यार्थियों को यूपीएससी परीक्षा में तैयारी के लिये आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होनें कहा कि सिर्फ परीक्षा देना ही महत्वपूर्ण नही है,साक्षात्कार की तैयारी भी आवश्यक है। किसी भी परीक्षा की तैयारी और उसमें सफलता के लिये परिश्रम के साथ स्वयं का आत्म विश्वास और त्याग तथा समर्पण का हेाना भी आवश्यक है। कलेक्टर श्रीमती कंगाले ने विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार कैरियर चुने।जिस क्षेत्र में जाना है उसके लिये यदि तय कर लिया जाये तो मंजिल जरूर मिलेगी। उन्होनें कहा कि आगे बढने वालों के लिये पूरा आसमान है वह अपनी जगह कैसे और कहा बनाना चाहता है यह सब उसकी मेहनत और तैयारी पर निर्भर है। कलेक्टर ने किसी भी परीक्षा का प्रश्न हल करने के दौरान आसान प्रश्न को प्राथमिकता के साथ हल करने और समय का विशेष ध्यान रखने,अनावश्यक तुक्का नही मारने का सुझाव दिया। उन्होनें सभी प्रश्नों को ध्यान से पढकर प्रश्नपत्र हल करने का सलाह दिया।
[aps] यूपीएससी की परीक्षा को कठिन बताते हुये कलेक्टर ने इसके लिये तैयारी को आवश्यक और संबंधित विषय पर अपनी पकड़ मजबूत रखने की बात कही। जिससे कि घुमावदार सवालों को आसानी से हल किया जा सके। [/aps] उन्होनें शादीशुदा,नौकरीशुदा और कई बार परीक्षा दे चुके प्रतियोगियों को कडी मेहनत करने की सलाह दिया। उन्होंने सिर्फ नौकरी करने और पैसा कमाने के उद्देश्य से ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों को बताया कि आईएएस बननकर समाज सेवा,राष्ट्र निर्माण में भी सहयोग दिया जा सकता है इसलिये परीक्षा की तैयारी के साथ अपना लक्ष्य निर्धारित कर ले कि मुझे आईएएस ही बनना है तो सफलता अवश्य मिलेगी। कलेक्टर ने कोचिंग के दौरान बनाये जाने वाले नोट्स,प्रश्पपत्र हल करने के टिप्स,किसी विषय पर अध्ययन के दौरान ध्यान,उसकी प्रैक्टिस,और कॉन्सेप्ट का स्पष्ट होना महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने परीक्षा की तैयारी के दौरान समय के प्रबंधन को महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि तनाव लेकर बिल्कुल भी तैयारी न करे। पढाई के साथ समय पर भोजन,खेलकूद, कसरत,और नींद भी जरूरी है। टीवी,इंटरनेट और समाचार पत्र,पत्रिकाओं का जरूरी ज्ञान भी प्राप्त किया जाना लाभदायक है। उन्होनें विद्यार्थियो से लाइवलीहुड कालेज में निःशुल्क कोचिंग व मार्गदर्शन सुविधा का लाभ उठाकर आगे बढने की अपील की।
[toggle title=”संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बैठकर सीधे आईएएस बना जा सकता है” state=”open”]विद्यााथियों का जिला पंचायत सीईओ श्री विलास संदीपान भोसकर, आईएएस ने भी परीक्षा की तैयारी और सफलता के लिये आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होनें बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बैठकर सीधे आईएएस बना जा सकता है। राज्य स्तर पर पीएससी की परीक्षा देकर डिप्टी कलेक्टर बन सकते है। किसी डिप्टी कलेक्टर को आईएएस बनने में 17 से 18 साल लग जाते है ऐसे में यूपीएससी की परीक्षा में बैठने वाले अधिक मेहनत कर परीक्षा पास कर लेते है तो उनका 17 से 18 साल का समय बच जायेगा औ वह आईएएस बनकर जिले के कलेक्टर और अनय अधिकारी के रूप में भी सेवाये दे सकते है।इसलिये विषय के साथ सामान्य ज्ञान की तैयारी पूरी रणनीती के साथ की जानी चाहिये। उन्होनें यूपीएससी तथा पीएससी में अन्य कई पद होने की जानकारी देते हुये कहा कि बहुत अच्छी तैयारी से अन्य पद पर भी नियुक्ति पाई जा सकती है। उन्होनें पढाई के साथ रिवीजन,और किसी विषय के अध्ययन के दौरान चर्चा कर उस विषय और टॉपिक को अच्छे से समझने की सलाह छात्र-छात्राओं को दिया।[/toggle]