रायगढ़ : नगरीय निकाय चुनाव के निपटते ही कांगे्रस संगठन ने चुनाव के दौरान पार्टी से बगावत करने वाले तथा अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वाले पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की मुश्कें कसना शुरू कर दिया है। शुरूआती दौर में जोगी गुट के करीबी माने जाने वाले कांगे्रस के युवा नेता विभाष सिंह तथा वार्ड नं. 16 से टिकट न मिलने पर कांगे्रस से बगावत कर चुनाव लडने वाले नव निर्वाचित पार्षद दिनेश शर्मा सहित 14 लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिये निष्कासित कर दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कांगे्रस के जिला अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने बताया कि कांगे्रस संगठन से जुडे विभाष सिंह तथा कांगे्रस से टिकट न मिलने पर वार्ड नं. 16 से निर्दलीय चुनाव लडने वाले कांगे्रसी दिनेश शर्मा सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत पूजा सोनी, सुधा साहू, राजकुमारी सोनी, जीवनराम जांगडे, आजाद अली, गोवर्धन सारथी, फिरोज खान, गोपाल सिंह ठाकुर, सुदर्शन गंजु तथा सलामत वारशी को कांगे्रस संगठन के खिलाफ काम करने, पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी लाइन से हटकर काम करने तथा कांगे्रस संगठन द्वारा लिये गये निर्णय के खिलाफ काम करने के कारण प्रदेश संगठन के निर्देश पर जिला संगठन द्वारा उपरोक्त सभी सदस्यों को 6 साल के लिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।
हरि शराफ व महेश पटनायक का इस्तीफा मंजूर:
श्री नेगी ने यह भी बताया कि चुनाव से पहले कांगे्रस से पार्षद रहे हरि शराफ तथा इंदिरा नगर वार्ड से कांगे्रस से टिकट मांगने वाले महेश पटनायक ने अपना इस्तीफा सौंपा था जिसे संगठन ने मंजूर कर लिया है।
मुझे सूचना नही-विभाष : इस संबंध में कांगे्रस के युवा नेता विभाष सिंह से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि इस निर्णय की उन्हें सूचना नही है जहां काम की बात है तो निकाय चुनाव के दौरान न तो उन्होंने चुनाव लडा है और न ही पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर किसी के लिये वोट मांगा है उन्होंने वार्ड क्र. 44 के अधिकृत प्रत्याशी पंकज पटेल के चुनाव लडने के दौरान उनके घर में गमी हो जाने के कारण अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में वार्ड में घूम-घूमकर कांगे्रस के लिये व्होट लगा है इसके बावजूद निष्कासन से वे स्वयं अचंभित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे कांगे्रस नेता राहुल गांधी के सच्चे सिपाही है और उनके निर्देश पर पार्टी के हित में काम करने के बाद उन्हें जो भी प्रतिफल मिलेगा वह उसे स्वीकार करेंगे।